भारत क्यूआर कोड (QR Code) – डिजिटल पेमेंट का नया एवं आसन तरीका

[simplicity-save-for-later]
5121

भारत सरकार द्वारा भारत में अधिकाधिक वित्तीय लेन-देन को कैश-लैस (बिना नगद के) करने की ओर एक और कदम उठाया गया है I जिससे नागरिकों के लिए खरीदी एवं बिक्री करना सरल हो गया है, जैसे की आपने सुना होगा की भारत सरकार ने यूनीफाईड पेमेंट इंटरफ़ेस (यू.पी.आई) एवं अनस्ट्रक्चरल सप्लिमेंटरी सर्विस डाटा (यू.अस.अस.डी) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग प्रस्तुत की थी, अब नागरिकों के लिए और सुविधा दी जा रही है वो है भारत क्यूआर कोड I तो आइये आपको भारत क्यूआरकोड से सम्बंधित कुछ आवश्यक जानकारी देते हैंI

क्या है भारत क्यूआर कोड?

भारत क्यू.अर कोड मोबाइल बैंकिंग के लिए बनाई गई ऐप्लकेशन – बी.ऐच. आई.ऍम (भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी) द्वारा बनाई गई एक ऐसी इमेज है जो केवल आपकी व्यक्तिगत होती है, इसको जब भी स्कैन किया जाएगा यह केवल आपका परिचय देगी, जैसे आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुडा है, और जब भी आप बी.ऐच. आई.ऍम ऐप्लकेशन से पेमेंट करना चाहे या पेमेंट लेना चाहेगे तो आपको केवल यह क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और पेमेंट सीधे आपके बैंक खाते में आजाएगा I

भारत क्यूआर कोड उपयोग कैसे करें ?

आपको सिर्फ बी.ऐच. आई.ऍम ऐप्लकेशन आपके एंड्राइड फोन में इनस्टॉल करके अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है, फिर आपको अपनी प्रोफाइल मेनू में जाना है I

profile 1

जैसे ही आप प्रोफाइल में एंटर करेगे आपका क्यूआर कोड सामने दिखाई देगा I

code 1

जब भी आपको किसी व्यक्ति से पेमेंट लेना है तो उसको यह कोड दिखाए, वो व्यक्ति आपका कोड स्कैन करेगा और पेमेंट अमाउंट डालेगा, और पैसे आपके बैंक अकाउंट में तुरंत आजाएगा I

भारत क्यू.अर कोड के क्या फायदे हैं?

क्यूआर कोड की सुविधा भारत में नई नहीं है, इसके पहले पे-टीम, फ्री-चार्ज जैसे डिजिटल वॉलेट उपयोग में थे, लेकिन इन सबकी एक खामी है, वो ये की इनका एक स्वयं का वॉलेट होता है, आपको बैंक अकाउंट से पैसे पहले वॉलेट में लेने होते है फिर आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं, जो की कम जानकार लोगों के लिए मुश्किल काम है I

जबकि बी.ऐच. आई.ऍम एप्लीकेशन के माध्यम से आप सीधे अपने बैंक खाते से लेन-देन कर सकते हैं, और भारत क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे ही बैंक खाते में पैसे आजाते हैं, बिना किसी रुकावट केI

कार्ड पेमेंट की अपेक्षा यह कितना सुरक्षित है?
कार्ड पेमेंट में आपको कार्ड नंबर, सी वि वि एवं एक्सपीइंग डेट डालनी होती हैं, फिर एटीएम पिन या 3 डी सिक्योर पिन डालने होते हैं, कहने का अर्थ यह है की भारत क्यूआर कोड के माध्यम से लेन-देन करना बहुत ही आसान है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.