१२ मई को होगी CLAT २०१९ की परीक्षा, जानें कैसे करें तैयारी

[simplicity-save-for-later]
2451
CLAT 2019

सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) २०१९ की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ये परीक्षा देशभर के लॉ संस्थानों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी। इस बार क्लेट २०१९ की परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा, कटक की ओर से आयोजित की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि कब होगी क्लेट २०१९ की परीक्षा, इसकी योग्यताएं, सिलेब्स और परीक्षा पैटर्न के बारे में।

क्लेट २०१८ के लिए महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- दिसंबर २०१८ का तीसरा हफ्ता

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 जनवरी २०१९

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- ३१ मार्च २०१९

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- अप्रैल २०१९ का चौथा हफ्ता

परीक्षा की तारीख- १२ मई २०१९

जवाब रिलीज होने की तारीक- मई २०१९ का तीसरा हफ्ता

परिणाम घोषित होने की तारीख- मई २०१९ का आखिरी हफ्ता

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.clat.ac.in/

क्लेट २०१८ के लिए आवेदन

  • क्लेट २०१९ के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.clat.ac.in/ पर जनवरी २०१९ से कर सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होगा।
  • एक उम्मीदवार केवल एक फॉर्म ही भर सकता है।
  • इसके लिए उम्मीदवार को अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
  • आवेदन के लिए दस्तावेजों की फोटोकॉपी क्लेट के पते पर भेजने की कोई जरुरत नहीं होगी।
  • एक बार आवेदन करने के बाद उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग- ४००० रुपए

आरक्षित वर्ग- ३५०० रुपए

योग्यताएं

क्लेट २०१९ की परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवार योग्यता जरूर पढ़ लें।

स्नातक कोर्सेज के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार की आयु सीमा १ जुलाई २०१९ तक २० साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए २२ वर्ष अधिकतम आयु सीमा है।
  • उम्मीदवार का १२वीं की परीक्षा में न्यूनतम ४५% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • जो छात्र १२वीं की परीक्षा मार्च/अप्रैल में पास करेंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्नातकोत्तर कोर्सेज के लिए योग्यता

  • स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है।
  • मास्टर डिग्री के लिए उम्मीदवारों का B/५ साल का इंटीग्रेटेडLL.B (Hons.)/ या समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों को अपनी पिछली परीक्षा मे ५५% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • परीक्षा के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है|

क्लेट २०१९ परीक्षा पैटर्न

स्नातक कोर्सेज के लिए

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड के जरिए करवाई जाती है।
  • इसमें २०० अंकों के लिए सिर्फ बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा की अवधि २ घंटे की होगी|
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में पूछा जायेगा|
  • इस परीक्षा में अंग्रेजी की समझ, सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी, प्राथमिक गणित -न्यूमेरिकल की क्षमता, कानूनी एप्टीट्यूड और तार्किक विचार जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

स्नातकोत्तर कोर्सेज के लिए

  • इसके लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही करायी जाएगी।
  • परीक्षा में १५० अंकों के लिए सिर्फ बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • परीक्षा अवधि २ घंटे की होगी।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में पूछा जाएगा।
  • इस परीक्षा में संविधानिक कानून, न्यायशास्र और अन्य कानून विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्लेट २०१९ की परीक्षा के लिए कुछ जरूरी टिप्स

  • सबसे पहले तो छात्र परीक्षा के वक्त अपनी सेहत का ध्यान रखें और तनाव से दूर रहें।
  • छात्र ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें।
  • पढ़ाई के लिए टाइमिंग शेड्यूल होना जरूरी है। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान दें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र रोज़ाना सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स विषयों को पढ़े।

निष्कर्ष

सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) एक प्रसिद्ध लॉ प्रवेश परीक्षा है| इंजीनियरिंग, मेडिकल मैनेजमेंट की तरह ही लॉ कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए भी देश में राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। क्लेट भी उन्हीं राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा हर साल 18 राष्ट्रीय लॉ संस्थानों में से किसी एक संस्थान के द्वारा आयोजित करायी जाती है। इस परिक्षा के जरिए आवेदक को लॉ के बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज में दाख़िला मिलता है। पूरे भारत में कई सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के जरिए क्लेट परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.