Open Naukri

ये हैं Toppers Success Mantra for Board Exam 2020

यदि आप CBSE या फिर UP Board से अगले साल यानी कि 2020 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो कई ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना आपके लिए जरूरी होगा, ताकि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकें। बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने का मंत्र यदि खुद आपको टाॅपर्स से मिले तो फिर क्या कहना? यहां हम आपको सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षाओं के Toppers Success Mantra for Board Exam 2020 के बारे में ही बता रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

UP and CBSE board exam toppers के अनुसार Study tips for Board Exam 2020

UP Board और CBSE Board परीक्षाओं में जिन्होंने टॉप किया है, उनमें से अधिकतर द्वारा बताए गए सफलता के मंत्रों में जो एक बात कॉमन रही है, वह है निरंतरता और स्मार्ट वर्क।। यदि आप नियमित रूप से और सही समय के मुताबिक तैयारी करें तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। आइए, अब सीधे UP and CBSE board exam toppers से ही जानते हैं Toppers success formula for board exam 2020 के बारे में।

क्या कहते हैं CBSE board exam toppers?

UP Board Exam Toppers का है कहना

Board exam 2020 study tips का सारांश

सभी टाॅपर्स ने इस बात को माना है कि परीक्षा या फिर किसी भी क्षेत्र में कामयाबी पाने का विकल्प मेहनत के सिवा और कुछ नहीं। साथ ही प्र्रैक्टिकल नाॅलेज भी बहुत ही जरूरी है। यही नहीं, यदि विषय के कंसेप्ट को आपने अच्छी तरह से समझ लिया, तो फिर वह विषय आपके लिए आसान हो जाता है। बिना रुचि के भी पढ़ाई का कोई मतलब नहीं। साथ ही नियमित रूप से पहले दिन से ही पढ़ाई करना भी बहुत काम आता है, चाहे रोजाना दो से तीन घंटे ही क्यों न पढ़ा जाए। टाॅपर्स ने यह भी बताया है कि पढ़ाई के लिए रुटीन बनाना बहुत ही जरूरी है और इससे भी जरूरी है इसका पूरी ईमानदारी से पालन करना। इंटरनेट का भी इस्तेमाल करें, मगर सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए, क्योंकि इसकी लत पढ़ाई से ध्यान भटका सकती है।

Board exam 2020 study tips के तहत UP and CBSE board exam toppers ने यह भी बताया है कि परीक्षा की तैयारी करने का यह मतलब नहीं कि आप खेलकूद एवं अन्य क्रिएटिव गतिविधियों से खुद को दूर कर लें। याद रखें कि बेहतर रिजल्ट पाने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से मजबूत रहना जरूरी है। साथ ही टॉपर्स ने लिखकर प्रैक्टिस करने और रिवीजन करते रहने का भी सुझाव दिया है।

चलते-चलते

Toppers Success Mantra for Board Exam 2020 के बारे में पढ़कर आपको यह तो अंदाजा हो ही गया होगा कि टॉपर कोई यूं ही नहीं बन जाता। कामयाबी के रास्ते आपके तभी खुलते हैं, जब आप परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए स्मार्ट तैयारी यानी कि समय के मुताबिक सभी चीजों को उचित वक्त देते हुए करते हैं। बताएं, इसे पढ़ने के बाद आपको क्या सीख मिली?