Open Naukri

JEE 2020 में हो रहे हैं शामिल, तो इसे पढ़ना न भूलें

हर वर्ष B.E, B.Tech, B.Plan और B.Arch पाठ्यक्रमों में देश के दिग्गज संस्थानों IIT, CFTI और NITS आदि में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी कि Joint Entrance Examination (JEE) का आयोजन किया जाता है। इसका आयोजन इस वर्ष से साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में होने लगा है। यहां हम आपको JEE 2020 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

JEE Main 2020 में बदलाव

– वर्ष 2019 से JEE Main का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने करना शुरू कर दिया है।

JEE Main, 2020 परीक्षा की तिथियां

JEE Main, 2020 के जनवरी और अप्रैल सत्र से संबंधित संभावित तिथियों की जानकारी निम्नवत हैः

जनवरी सत्र

अप्रैल सत्र

JEE Main 2020 के लिए पात्रता

JEE Main 2020 परीक्षा पैटर्न

JEE Main 2020 की तैयारी के लिए टिप्स

JEE Advanced 2020

चलते-चलते

JEE से पार पाकर IIT जैसे संस्थानों में दाखिला लेना आसान नहीं, मगर JEE 2020 में निश्चित तौर पर कामयाबी उनके चरण जरूर चूमेगी, जो नियमित तैयारी करेंगे और अपडेट भी रहेंगे। बताएं, क्या आप भी दे रहे हैं JEE Main 2020?