Open Naukri

क्या है Indian Railways का Meri Saheli Initiative?



Meri Saheli Initiative को Indian Railways की तरफ से शुरू किया गया है, ताकि देशभर में सभी क्षेत्रों में जो महिलाएं ट्रेन से यात्रा कर रही हैं, उन्हें पूरी तरीके से सुरक्षा प्रदान की जाए और यात्रा करने के दौरान महिलाएं खुद को महफूज महसूस कर सकें। देशभर में ट्रेन से यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यात्रा के दौरान भयमुक्त माहौल तैयार करने में भारतीय रेलवे की इस पहल से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है। इस लेख में हम आपको इसी पहल के बारे में बता रहे हैं।

इस लेख में आपके लिए है:

Meri Saheli Initiative की कैसे हुई शुरुआत?

Meri Saheli, Indian Railways ने क्यों किया शुरू?

Meri Saheli Initiative की विशेषताएं

महिला विंग रहेगी सक्रिय

निष्कर्ष

Meri Saheli Initiative की दरकार Indian Railways में लंबे अरसे से थी, क्योंकि ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ होने वाले अपराध समय-समय पर सामने आते रहे हैं। इस वजह से ट्रेन से यात्रा करने में देश के कई क्षेत्रों में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं। महिलाओं के इस डर को खत्म करने के लिए और सुरक्षित तरीके से उनकी यात्रा पूरी कराने के लिए भारतीय रेलवे ने जितनी तैयारी के साथ यह पहल की है, उससे यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगेंगे।