Open Naukri

How to Prepare for FCI Manager Recruitment 2019?



FCI की ओर से manager की recruitment के लिए 2019 की प्रक्रिया चल रही है। आपने भी यदि इसके लिए आवेदन किया है और इसमें कामयाबी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कारगर साबित होने वाली है, क्योंकि इसमें हम आपको FCI के manager post की recruitment 2019 को लेकर तैयारी के ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो आपके बहुत काम आयेगी।

Preparation tips for FCI Manager recruitment vacancy 2019

आप तैयारी चाहे किसी भी चीज की करें, उसके लिए सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ किये जाने वाले यत्न की जरूरत पड़ती है। यदि ये दोनों ही चीजें आपके पास हैं, तो ये रहे FCI Recruitment 2019 के लिए ऐसे preparation tips, जो आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

English Language (30 Marks) के लिए

English language के सिलेबस में Reading Comprehension, Synonyms, Antonyms, Para-jumbles, Fill in Blanks in Sentences, Close Test, Spotting Errors, Phrases & Idioms और Sentence Correction शामिल हैं, जिनकी तैयारी आपको इस तरह से करनी चाहिए:

Reasoning Ability (35 Marks) के लिए

Reasoning Ability के सिलेबस में Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision Making, Similarities and Differences, Analytical reasoning, Classification, Directions और Statement – Arguments and Assumptions आदि शामिल हैं, जिनकी तैयारी आपको निम्नलिखित तरीकों से करनी चाहिए:

Numerical Aptitude (35 Marks) के लिए

FCI Manager recruitment 2019 की preparation के लिए Numerical Aptitude सेक्शन को भी अच्छी तरह से समझना जरूरी है, जिसके सिलेबस में Number systems, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM and HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work, Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry, Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock और Pipes & Cistern शामिल हैं:

FCI Manager post recruitment 2019 के लिए अन्य जरूरी टिप्स:

चलते-चलते

FCI Manager recruitment 2019 के प्रीलिम्स नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं। समय बहुत कम है। यहां बताये गये टिप्स के अनुसार अपनी तैयारी को धार देना शुरू कर दें। यकीन मानिए, कामयाबी आपसे इतनी भी दूर नहीं, जितना कि आपने सोच रखा है। पूरी एकाग्रता से exam देकर तो देखिए।