Open Naukri

2020 टोक्यो ओलिंपिक से लेकर आपकी जिंदगी तक को कुछ ऐसे बदल देगा 5जी



जापान जो कि तकनीक के मामले में दुनिया के सभी देशों में अग्रणी माना जाता है, वह एक बार फिर से तकनीकी के मामले में नेतृत्व का बेजोड़ नमूना पेश करने वाला है, जब अगले साल यानी कि 2020 में टोक्यो में ओलिंपिक की शुरुआत होगी। इस ओलिंपिक में 5जी नेटवर्क आधारित तकनीकों की वजह से कंप्यूटिंग और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। अब तक की उपलब्ध तकनीकों से 10 गुना तेज 5जी तकनीक ओलिंपिक खेलों की रफ्तार को ऐसी गति देगी कि देखने वाले भी भौंचक्के रह जायेंगे।

5जी का मतलब क्या है

इसे भी पढ़ें – क्या है इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things)?

5जी से संबंधित अन्य तथ्य

5जी से मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे

तब और अब में फर्क

कह उठेंगे वॉव

5जी वाला उद्घाटन समारोह

सत्कार नये रूप में

5जी की गति

5जी में सुरक्षा

गति के साथ सुरक्षा

निष्कर्ष

निश्चित रूप से 5जी संचार के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आ रहा है। हम में से अधिकतर लोग अभी कल्पना भी नहीं कर सकते कि 5जी तकनीक आने के बाद हमारे स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने का तरीका किस तरह से बदल जायेगा और 4जी तकनीक से चल रहे ऐप कैसे बाहर होकर नई तकनीक से चलने वाले ऐप के लिए मार्ग प्रशस्त कर देंगे। युवा पीढ़ी के लिए 5जी नेटवर्क आधारित तकनीक किसी वरदान से कम नहीं होगी, क्योंकि यह उनके लिए संभावनाओं के नये द्वारा खोलने वाली साबित होगी। तो बताएं, यदि आपके हाथों में 5जी तकनीक आ जाए, तो आप इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए करना चाहेंगे?