Open Naukri

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करियर: वक्त के साथ चलें

यदि आप 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, तो कुछ समय के बाद आपकी 12वीं की परीक्षाएं होंगी, जिनके बाद आप कॉलेज जाने की तैयारी करने लगेंगे। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठा रहा होगा कि इंटर यानी की 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद अब आपको किस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। दरअसल आज के वक्त में कई ऐसे क्षेत्र भी आपके लिए मौजूद हैं, जिनमें यदि आप करियर बनाने की सोचते हैं, तो भविष्य में आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। Automobile industry careers भी इनमें से एक है, जिसके बारे में यहां हम आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

इस लेख में आप पढ़ेंगे:

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को यूं समझें

भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को देखें तो पिछले कुछ वर्षों में इसमें तेजी से बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें क्रिएटिविटी और इन्नोवेशन यानी कि रचनात्मकता और उन्नयन की बड़ी आवश्यकता होती है। न केवल स्वदेशी, बल्कि विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी अपने नए प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी में बदलाव लाने के लिए पेशेवरों की जरूरत होती है। इसके जरिए वे अपने उत्पादों को बेहतर बनाना चाहते हैं और बाजार में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाना चाहते हैं।

यही कारण है कि careers in automobile sector की मांग अब तेजी से बढ़ती जा रही है। विशेषकर पिछले कुछ वर्षों में इसमें ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। यदि आपको ऐसा लगता है कि केवल गाड़ियों को ठीक करने तक ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सीमित है, तो आपकी सोच गलत है। गाड़ियों को सिर्फ ठीक करना ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंतर्गत नहीं आता है, बल्कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में कई तरह की शाखाएं भी मौजूद हैं। इनमें मेकेनिकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स और कंप्यूटर साइंस जैसे शाखाएं शामिल हैं।

Automobile industry careers के लिए जरूरी कौशल

Careers in automobile sector के लिए उपलब्ध हैं ये कोर्स

ऑटोमोबाइल सेक्टर में करियर बनाने के लिए आपके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों से लेकर पीएचडी पाठ्यक्रम तक की उपलब्धता है। आप शुरुआत ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई या फिर बीटेक कोर्स से कर सकते हैं। आप चाहें तो मेकेनिकल इंजीनियरिंग में भी बीई या फिर बीटेक कोर्स कर लेने के बाद एमटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं।

ऑटोमोबाइल कोर्स के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय और कॉलेज

Automobile industry careers के अपने सपने को मूर्त रूप देने के लिए आप इन कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों से पढ़ाई कर सकते हैं:-

यहां मिल सकता है काम करने का मौका

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ा कोर्स कर लेने के बाद मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में आपको काम करने का अवसर मिल सकता है।

और अंत में

Automobile industry careers को चुनना वास्तव में वक्त के साथ चलने जैसा है, क्योंकि वर्तमान में यह क्षेत्र तेजी से फल-फूल रहा है, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए संभावनाओं के द्वार खुले हुए हैं। एक उज्जवल भविष्य के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करियर बनाना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।