Open Naukri

WHO ने दिए कोविड वैरिएंट्स को नाम

PLAYING x OF y
Track Name
00:00
00:00


31 मई को WHO ने कोरोना वायरस के नाम से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के विरोधाभासो पर विराम लगाते हुए, कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकारो की पहचान के लिए नामकरण पद्धति की घोषणा की है। WHO ने विभिन्न देशो मे मिले कोरोना वरिएंट्स के नाम उनकी संक्रामकता के आधार पर तय किये हैं। दुनिया अभी तक यह भी तय नहीं कर पायी है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक है या लैब में बनाया गया है। कोई भी देश कोरोना के स्वदेशी होने की पुष्टि नहीं करता है , सभी देश कोरोना वेरिएंट को उनके साथ जोड़ने पर भी विरोध जता रहे हैं। ऐसी स्थिति मे WHO द्वारा कोरोना वरिएंट्स की पहचान के लिए उनके नाम की सूची जारी करना एक सकारात्मक पहल है। WHO द्वारा ग्रीक अल्फाबेट नामकरण पद्धति के आधार पर विभिन्न कोरोना वैरिएंट्स का नामकरण किया गया है। आज के इस लेख मे हम कोरोना के वैरिएंट्स नाम के विषय मे ही बात करने वाले हैं। 

इस लेख मे आपके लिए है

जानिये, WHO द्वारा कोरोना वरिएंट्स को क्या नाम दिये गये हैं?

जानिये कैसे रखा गया कोरोना वैरिएंट्स नाम?

जानिये क्यों अपनायी गयी नामकरण पद्धति?

कोरोना वेरिएंट के देशज नाम को लेकर विवाद

VOCs /VOIs क्या होते हैं ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन एक परिचय

चलते चलते

WHO एक वित्तीय फण्ड पर आधारित संस्था है , इसको फण्ड के लिए अमीर देशो तथा NGOs की सहायता पर निर्भर रहना पड़ता है , जिससे कई बार इसके ऊपर पक्षपात के आरोप लगते  रहे हैं । पिछले वर्ष कोरोना के प्रारंभिक प्रसार के समय इसका झुकाव चीन की तरफ देखा गया था , जिसकी विश्वभर मे आलोचना भी हुई थी। अपनी वित्तीय संकट के चलते कई बार WHO को आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है। किन्तु अपनी सभी परेशानियों के साथ WHO हमेशा वैश्विक मानवता स्वास्थ्य रक्षा की अपनी मुहीम मे लगातार कार्य करता रहता है।