Open Naukri

शेर बहादुर देउबा कौन हैं?

PLAYING x OF y
Track Name
00:00
00:00


नेपाल, हिमालय की गोद में बसा एक खूबसूरत देश है , जो अपनी हिमालयी वादियों तथा ईमानदार मेहनतकस लोगों के लिए प्रसिद्ध है। पिछले साल दिसंबर से नेपाल की राजनीति में व्याप्त हलचल ने इस देश में एक राजनैतिक संकट खड़ा कर दिया था। अब नेपाल के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 13 जुलाई 2021 को शेर बहादुर देउबा को पांचवी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनाया गया है। शेर बहादुर देउबा को 1 महीने के भीतर नेपाल के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करना था , जो उन्होंने 18 जुलाई 2021 को हासिल कर लिया है। शेर बहादुर देउबा को 275 सदस्यों वाली निचली सदन में 165 वोट हासिल हुए। चलिए जानतें हैं कैसा रहा 75 वर्षीय शेर बहादुर देउबा का राजनैतिक सफर।

इस लेख में हम आपके लिए लायें है-

जानिये कौन हैं शेर बहादुर देउबा?

व्यक्तिगत परिचय

राजनीतिक परिचय

आइये जानते हैं नेपाल के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में

जानते हैं नेपाल के राजनीतिक इतिहास के बारे में?

जानते हैं कैसे हैं भारतनेपाल सम्बन्ध?

निष्कर्ष

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नेपाली कांग्रेस के नेता और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई दी गयी है। नेपाली प्रधानमंत्री ने  धन्यवाद देते हुए भविष्य मे भारत के साथ फिर से पहले जैसे मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध बहाल करने की इच्छा व्यक्त की है। हम नेपाली प्रधानमंत्री की इस इच्छा का खुले दिल से स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि नेपाल कांग्रेस अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों की नीतियों पर चलते हुए भारत के साथ मधुर सम्बन्ध बनाने की दिशा में कार्य करे, साथ मे ही उसे कम्युनिस्ट पार्टी और मावोवाद की विचार धारा से बचने की जरुरत है। नेपाल इस बात को समझे की यह समय भारत के साथ विरासतन मिले संबंधों को खराब करने का नहीं है अपितु सुधारने का है। दोस्तों इसी के साथ आज का यह लेख यही समाप्त करते हैं। धन्यवाद!