Open Naukri

लद्दाख की YounTab योजना क्या है?

PLAYING x OF y
Track Name
00:00
00:00


4 जून 2021 को देश के सबसे युवा केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख द्वारा YounTab नामक एक छात्र कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है। YounTab योजना के तहत  छात्रों को टेबलेट्स वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना की शुरुआत राज्य के उपराजयपाल राधा कृष्ण माथुर के द्वारा वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से 12300 टैबलट्स वितरित करके की गयी है। आज के परिदृश्य मे  योजना का शुरू किया जाना एक सकारात्मक पहल है। आइये इस योजना से जुड़े अन्य पहलुओं को जानते हैं।

इस लेख में आपके लिए है-

YounTab योजना का स्वरुप

बढ़ाया जायेगा इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर

प्रदेश की अन्य छात्र कल्याणकारी योजनायें

लद्दाखएक परिचय  

चलते चलते

लद्दाख प्रदेश भगौलिक परिस्थिति के हिसाब से भी विषम परिस्थितियों वाला प्रदेश है। एक ‘विशेष राज्य’ का दर्जा प्राप्त प्रदेश का हिस्सा होते हुए भी जम्मू कश्मीर ने कभी इसे समानता की नजरो से नहीं देखा। जिस वजह से लद्दाख केवल साहसिक गतिविधियों का प्रदेश बनकर रह गया।  अब पृथक केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद यहाँ पर लोगो के लिए कल्याणकारी योजनायें शुरू की गयी हैं। हम आशा करते हैं की ये योजनायें प्रदेश के विकास मे मील का पत्थर साबित होंगी।