Open Naukri

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव क्या है | What is ‘Kanya Shikhsa Pravesh Utsav’?

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


Kanya Shikhsa Pravesh Utsav  इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि 11 से 14 साल की स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुकीं किशोरियों को शिक्षा प्रणाली में एक बार फिर से वापस लाया जा सके।

यह सवाल कि What is ‘Kanya Shikhsa Pravesh Utsav’ प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बन गया है, क्योंकि हाल ही में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान इस लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है कि 11 से 14 वर्ष तक की उन किशोरियों, जो कि किन्हीं वजहों से स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुकी हैं, उन्हें एक बार फिर से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि शिक्षित होकर वे भी स्व के साथ अपने परिवार समाज और इस देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है और इसकी सफलता के लिए विभिन्न मंत्रालय, विभाग और राज्य मिलजुल कर आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए काम करेंगे।

Kanya Shikhsa Pravesh Utsav: क्यों पड़ी आवश्यकता?

यूं संचालित होगा कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान

Kanya Shikhsa Pravesh Utsav केंद्रीय मंत्री की नजर से

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान की शुरुआत के दौरान यह बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के लिए काम करने की जरूरत को सरकार पूरी तरीके से समझती है और इस आवश्यकता को स्वीकार भी करती है। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल निर्माण, वित्तीय साक्षरता और सुरक्षा में निवेश करने में जुटी है। साथ ही किशोरियों एवं लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है। अपने देश में बच्चों एवं युवाओं के बीच लिंग समानता का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।

चलते-चलते

Kanya Shikhsa Pravesh Utsav अभियान की सफलता के लिए सरकार के साथ-साथ आमजनों को भी प्रयास करने की जरूरत है, क्योंकि स्कूल छोड़ चुकीं किशोरियां यदि एक बार फिर से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाती हैं, तो इससे उनके साक्षर होने का लाभ उनके परिवारों को तो मिलेगा ही, साथ में यह समाज और यह देश भी लाभान्वित हो पाएगा।