Open Naukri

क्या है इंटीग्रिटी पैक्ट और क्यों है यह चर्चा में?



इंटीग्रिटी पैक्ट पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल सरकारी संगठनों में जो खरीद गतिविधियां होती हैं, उनमें कई बार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रहती हैं। ऐसे में इस पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की तरफ से हाल ही में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सरकारी संगठनों में अब जो भी खरीद होगी, उसके लिए जो इंटीग्रिटी पैक्ट है, इसे अपनाने के लिए मौजूद मानक संचालन प्रक्रिया में केंद्रीय सतर्कता आयोग की तरफ से संशोधन कर दिया गया है।

इस लेख में आप जानेंगे:

इंटीग्रिटी पैक्ट (Integrity Pact) है क्या?

इंटीग्रिटी पैक्ट से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातें

इंटीग्रिटी एक्सटर्नल मॉनिटर्स (Integrity External Monitors- IEMs) को समझें

संशोधित प्रावधान एक नजर में

संशोधन से पहले क्या थी व्यवस्था?

बतौर IEM नियुक्ति के लिए प्रावधान

निष्कर्ष

इंटीग्रिटी पैक्ट को लेकर जो मानक संचालन प्रक्रिया में केंद्रीय सतर्कता आयोग की तरफ से संशोधन किए गए हैं, यदि सही तरीके से इन पर अमल किया जाए, तो ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र में खरीद-बिक्री को अधिक पारदर्शी बनाया जा सकेगा, जिससे कि सरकारी धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जाना संभव होगा। बचाई गई राशि से विकास कार्यों को गति देने में सरकार को मदद मिलेगी।