Open Naukri

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


नहीं रहीं सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार का भारत ने किया ऐलान

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने किया लागू

अगस्त में चंद्रयान- 3 लॉन्च करने का केंद्र सरकार का फैसला

टेलिकॉम कंपनियों को 2 साल तक सुरक्षित रखने होंगे अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज

आईएनएस विक्रांत के लिए भारत ने किया राफेल का सफल परीक्षण

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

विश्व कैंसर दिवस, 4 फरवरी- दुनियाभर के लोगों को कैंसर के खिलाफ जंग में एकजुट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस, 2 फरवरी- ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए आर्द्रभूमि जैसे दलदल एवं मैंग्रोव की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस 1997 से प्रतिवर्ष मनाया जाता रहा है।

भारतीय तटरक्षक दिवस, 1 फरवरी- अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी, 1977 को भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सामानों की समुद्री तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई थी।

नॉलेज बूस्टर

केंद्रीय बजट में अगले 3 वर्षों के दौरान कितने पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाने की घोषणा की गई है?- 100

भारत के साथ किस देश ने राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया है?- इजरायल

नया मुख्य आर्थिक सलाहकार हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से किसे नियुक्त किया गया है?- डॉ वी अनंत नागेश्वरन

लॉरेंस विश्व खेल पुरस्कार में ब्रेक थ्रू पुरस्कार के लिए किस भारतीय स्टार को नॉमिनेशन मिला है?- नीरज चोपड़ा

पाकिस्तानी के 28 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में किन्होंने शपथ ली है?- जस्टिस उमर अता बंदियाल

किस प्रसिद्ध मराठी एवं हिंदी फिल्मों के अभिनेता का 93 साल की उम्र में हाल ही में निधन हुआ है?- रमेश देव

गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा किस देश को देने की घोषणा अमेरिका की ओर से हाल ही में की गई है?- कतर

देश का प्रथम जियोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा भारत के किस राज्य में की गई है?- मध्य प्रदेश

भारती एयरटेल में किस कंपनी द्वारा एक बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने के लिए समझौता किया गया है?- गूगल