Open Naukri

हिन्दी में जानें UPTET 2019 का पूरा सिलेबस



उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2019 की परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपीटीईटी परीक्षा में सफलता लिखित परीक्षा पास करके ही हासिल की जा सकती है। इसके लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले इसके सिलेबस को समझना भी बहुत जरूरी होता है। तो यहां हम आपको बताएंगे UPTET 2019 Syllabus से जुड़ी हर जानकारी।  

UPTET Syllabus in Hindi

UPTET Syllabus पेपर 1

 बाल विकास (कक्षा 1 से 5, 6 से 11 आयु समूह के लिए प्रासंगिक)

समावेशी शिक्षा की अवधारणा तथा विशेष आवश्यकता वाले बालकों को समझना

 अधिगम और अध्यापन

 भाषा बोधगम्यता

भाषा विकास का अध्यापन

बोधगम्यता

भाषा विकास का अध्यापन

 गणित

विषय-वस्तु

अध्यापन संबंधी मुद्दे

UPTET Syllabus पेपर 2

पेपर ।। (कक्षा 6  से 8 के लिए) उच्च प्राथमिक स्तर

बाल विकास (कक्षा 6 से 8, 11 से 14 आयु समूह के लिए प्रासंगिक)

भाषा बोधगम्यता

भाषा ॥

 गणित एवं विज्ञान

 क्षेत्रमिति

 विज्ञान

विज्ञान की प्रकृति और संरचना

निष्कर्ष

हमने इस लेख में syllabus for UPTET 2019 से जुड़ी हर जानकारी दी है। जो भी उम्मीदवार इस बार ये परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके लिए UPTET syllabus 2019 को जानना जरूरी है। अगर आप हिंदी माध्यम में ये परीक्षा दे रहे हैं, तो उम्मीद है कि ये लेख आपके लिए मददगार साबित होगी। यूपीटीईटी 2019 से जुड़े किसी भी समस्या के हल के लिए नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।