Open Naukri

यदि आप पशोपेश में हैं तो चुनें ये Top 7 Bachelor’s Subjects

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


बैचलर की डिग्री हासिल करने के लिए किन विषयों की पढ़ाई करना सबसे उपयुक्त होगा और career options after BSc क्या हैं, इनके सबके बारे में आप इस लेख में पढ़ने जा रहे हैं।

12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर बड़े ही पशोपेश में रहते हैं कि अब उन्हें बैचलर की डिग्री हासिल करने के लिए किन विषयों की पढ़ाई करनी चाहिए। वर्तमान समय में बैचलर यानी कि स्नातक की पढ़ाई करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स का असमंजस में पढ़ना लाजमी है। इसलिए यहां हम आपको उन टॉप 7 बैचलर डिग्री सब्जेट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी बहुत मांग है और जिनकी पढ़ाई कर लेने के बाद आपके लिए अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं।

  1. बायोटेक्नोलॉजी | Biotechnology

  1. पत्रकारिता | Journalism

  1. फैशन डिजाइनिंग | Fashion Designing

  1. होटल मैनेजमेंट | Hotel Management

  1. बिजनेस मैनेजमेंट | Business Management

  1. फिजियोथेरेपी | Physiotherapy

  1.  जेनेटिक्स | Genetics

चलते-चलते

Career options after BSc के अलावा आपने इस लेख में बैचलर की डिग्री हासिल करने के दौरान पढ़े जाने वाले सबसे लोकप्रिय और मांग वाले विषयों के बारे में जानकारी हासिल की है। अपनी रुचि के अनुसार आप विषय का चुनाव कर सकते हैं और उसकी पढ़ाई करके अपने लिए सुनहरे कॅरियर के दरवाजे खोल सकते हैं।