Open Naukri

तमिलनाडु का कृषि के लिए अलग बजट

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


14 अगस्त 2021 को तमिलनाडु के कृषि और किसान कल्याण मंत्री एम. आर. के. पनीरसेल्वम ने पहली बार कृषि के लिए पृथक बजट विधानसभा मे पेश किया। कृषि के लिए पृथक बजट की घोषणा करने वाला तमिलनाडु देश का तीसरा राज्य है , इससे पहले कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ऐसा कर चुके हैं। तमिलनाडु की द्रमुक सरकार द्वारा यह बजट किसान और विशेषज्ञों के साथ सुझावों और विचारों का मंथन करके पेश किया है। बतौर राज्य सरकार यह बजट आत्मनिर्भरता हासिल करने और गांवों में कृषि विकास के ध्येय को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। आइये आज के इस लेख मे तमिलनाडु का कृषि के लिए अलग बजट “ के बिषय मे विस्तार से जानते हैं।

Tamil Nadu (TN) Agriculture Budget Highlights

प्रदेश के युवा कृषकों के लिए विशेष बजट

किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा

किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा

अनुपयोगी भूमि पर भी की जाएगी कृषि

किसानों की आवश्यकता को दी गयी है प्राथमिकता

प्राकृतिक आपदा में भी सरकार किसान के साथ

गन्ना किसानों को विशेष प्रोत्साहन

जैविक खेती को दिया प्रोत्साहन

घरो में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा

कृषि बजट से सम्बंधित अन्य मुख्य बातें

चलते चलते

तमिलनाडु देश का क्षेत्रफल के हिसाब से 11वां सबसे बड़ा राज्य है तथा जनसँख्या की दृष्टि से ये देश का 6ठा राज्य है। कृषि तमिलनाडु की आय का प्रमुख स्रोत है, राज्य की 70% आजीविका कृषि या इससे जुड़े क्षेत्रों से प्राप्त होती है। एक कृषिप्रधान राज्य में कृषि को समर्थित एक पृथक बजट लाना एक सराहनीय पहल है। हम आशा करते हैं कि इस कृषि बजट में पेश कि गयी सभी बातों पर सरकार अमल करके कार्य करेगी और देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करेगी, इसी के साथ हम आज का यह लेख यही समाप्त करते हैं। जय हिन्द !