Open Naukri

१२वीं पास युवाओं के लिए मौका, सहस्त्र सीमा बल ने निकाली १८१ पदों के लिए भर्तियां

Source: india.com

१२वीं पास युवाओं के लिए वैसे तो नौकरी के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अगर आप इंटरमीडिएट पास कर सहस्त्र सीमा बल में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास १० सितंबर तक सुनहरा मौका है। जी हां, सहस्त्र सीमा बल की ओर से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 181 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन ११ अगस्त से ही शुरू हो चुके हैं।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– १० सितंबर २०१८

पदों की कुल संख्या– १८१

पदों की विस्तृत जानकारी

                पदों के नाम                  पदों की संख्या
SI (स्टाफ नर्स फीमेल) २३
ASI (फार्मासिस्ट) १८
ASI (ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन) ०२
ASI (डेंटल टेक्नीशियन) ०२
ASI (रेडियोग्राफर) ०८
ASI (स्टेनोग्राफर) ५४
हेड कॉन्स्टेबल ७४

 

 योग्यताएं

 

ऑफिशियल वेबसाइटhttp://ssbrectt.gov.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करेंhttp://ssbrectt.gov.in/docs/SSB_COMBINED_ADVT_337_2018.pdf

कैसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. दस्तावेज जांच
  4. लिखित परीक्षा
  5. विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

सहस्त्र सीमा बल की स्थापना १९६२ में हुए चीनी आक्रमण के बाद साल १९६३ में की गई थी। ये भारत का एक अर्धसैनिक बल है। सहस्त्र सीमा बल पर १७५१ किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।