Open Naukri

RBI Assistant के 926 पद रिक्त, जल्दी से कर दें आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में यदि आप नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आरबीआई की ओर से आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। RBI Assistant के 926 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते 23 दिसंबर से शुरू भी हो चुकी है। आप इसके लिए 16 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले चरण में प्रीलिम्स की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद मेन एग्जामिनेशन होगा। इसमें आपकी भाषा की जांच के लिए Language Proficiency Test भी शामिल है। यहां आपको RBI Assistant Recruitment 2019 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

RBI Assistant 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

RBI Assistant Vacancy 2019: पात्रता मानदंड

RBI Assistant Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

RBI Assistant Vacancy: रिक्त पदों की स्थिति

RBI Assistant 2019: चयन प्रक्रिया

RBI Assistant Recruitment 2019 में चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसकी जानकारी निम्नवत है:

Preliminary Examination (Multiple Choice)

Main Examination (Multiple Choice)

Language Proficiency Test (LPT)

जो उम्मीदवार Main Online Examination में उत्तीर्ण हो जाएंगे, उन्हें Language Proficiency Test में भी पास होना पड़ेगा। यदि वे केंद्र और भाषा के मुताबिक Test में सफल नहीं हो पाते हैं तो वे बाहर हो जाएंगे।

स्थानीय भाषाओं की सूची निम्नवत है:

RBI Assistant के लिए Online Apply करने का तरीका

चलते-चलते

RBI Assistant Recruitment 2019 से संबंधित इस जानकारी के आधार पर बिना देर किए आप आवेदन कर ही दें, ताकि अंतिम समय में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही अभी से ही तैयारी भी शुरू कर दें।