Open Naukri

Presidents of India: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक भारत के ‘महामहिम’ के फैक्ट्स



राष्ट्रपति कहें या महामहीम, इस पद को लेकर भारत की राजनीति में कई तरह की बातें की जाती हैं. एक सवाल भी पूछ लिया जाता है. वो सवाल ये है कि भारत राष्ट्रपति चयनित होते हैं या फिर नियुक्त किये जाते हैं? इस सवाल के दो जवाब हो सकते हैं. पहला जवाब अगर आप सैधांतिक देना चाहते हैं तो बोलेंगे कि चयनित किया जाता है. लेकिन अगर जवाब व्यवहारिक होगा तो कहा जा सकता है कि सत्ताधारी पार्टी के द्वारा नियुक्त किया जाता है. इसके पीछे का तर्क ये है कि राष्ट्रपति के चुनाव से पहले ही पता चल जाता है कि अगले राष्ट्रपति कौन होने वाले हैं?

कुछ भी हो लेकिन इस बात से मुकरा नहीं जा सकता है कि राष्ट्रपति इस देश का सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. सैधांतिक तौर पर देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति ही होते हैं. आज़ादी से लेकर आज तक अंकों की गणित के हिसाब से इस देश ने 14 राष्ट्रपतियों को देखा है. आज इस लेख में आप भारत के 5 राष्ट्रपतियों के बारे में पढ़ने वाले हैं.

इस लेख के मुख्य बिंदु-

1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

जन्मः 1884, मृत्युः 1963, कार्यकालः 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962

2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जन्मः 1888, मृत्युः 1975

कार्यकालः 13 मई 1962 से 13 मई 1967

3. डॉ. जाकिर हुसैन

जन्मः 1897

मृत्युः 1969

कार्यकालः 13 मई 1967 से 3 मई 1969

स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी 1897 को हैदराबाद के एक पठान परिवार में हुआ था. जन्म के कुछ बरस बाद ही इनके परिवार ने हैदराबाद को छोड़ दिया था. अब इनका परिवार उत्तरप्रदेश में रहने लगा था. इनका प्रारम्भिक पढ़ाई इस्लामिया हाई स्कूल इटावा में हुई थी. आगे की पढ़ाई इन्होने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की थी.

शिक्षा और राजनीति के फील्ड में उत्कृष्ट काम करने के लिए इन्हें 1963 में डॉ.जाकिर हुसैन को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया था.

4. डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम

जन्म- 1931, निधन: 27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय.

कार्यकालः 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

5. प्रणब मुखर्जी

जन्मः 11 दिसंबर 1935