Open Naukri

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, नौसेना ने निकाली पायलट,ऑब्जर्वर और ATC के लिए वेकेंसी

नौसेना ने एक बार फिर इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले छात्रों को सुनहरा मौका दिया है अपना करियर संवारने का। नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आवेदन २५ अगस्त से शुरू होगा। नौसेना ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों का कोर्स जून साल २०१९ से शुरू होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_19_1819b.pdf

आवेदन शुरू होने की तारीख- २५ अगस्त २०१८

आवेदन करने की आखिरी तारीख- १४ सितंबर २०१८

पदों की कुल संख्या- २२

पदों के नाम

उम्र सीमा

शैक्षणिक योग्यता

वेतनमान

सब- लेफ्टिनेंट (S Lt) – ५६१०० से  १७७५००  रुपए

लेफ्टिनेंट (Lt) – ६१३०० से १९३९०० रुपए

कमांडर (Cdr) – १२१२०० से २१२४०० रुपए

चयन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

नौसेना समय- समय पर ऐसी बहुत सी भर्तियां निकालती रहती है। जिससे दसवीं, बारहवीं, स्नातक और स्पेशल किसी सब्जेक्ट पर डिग्री हासिल किए युवाओं को मौका मिलता है नौसेना में करियर बनाने का। नौसेना हमारे देश की रक्षातंत्र का एक बहुत ही महत्वपूर्व हिस्सा है। नौसेना में नौकरी करना ना सिर्फ एक सामान है बल्कि ये आपको देश सेवा का अपना जज्बा पूरा करने का मौका भी है।