Open Naukri

Parliamentary Reporter बनना चाहते हैं तो देर किस बात की, यहां जानें Complete Details

Parliamentary Reporter के रूप में यदि आप करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अपने इस सपने को साकार करने का एक सुनहरा अवसर खुद चलकर आया है। जी हां, PARLIAMENT OF INDIA के RECRUITMENT BRANCH, LOK SABHA SECRETARIAT की ओर से सुयोग्य भारतीय नागरिकों से Parliamentary Reporter (पूर्व में Parliamentary Reporter Grade-II) के 21 पदों के लिए Level 10 – Rs. 56100 – 177500 के Pay Matrix के तहत 28 जनवरी, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यहां हम आपको Parliamentary Reporter Recruitment 2019 के बारे में विस्तार से सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आप भी इसके लिए आवेदन करके अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम आसानी से बढ़ा सकें।

Parliamentary Reporter Vacancy 2020: पदों का विवरण

Parliamentary Reporter Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

Parliamentary Reporter की चयन प्रक्रिया

Parliamentary Reporter Vacancy 2019:आवेदन करने का तरीका

आवश्यक दस्तावेज

चलते-चलते

Parliamentary Reporter के लिए आवेदन पत्र आपको डाक के माध्यम से ही भेजने हैं, इसलिए बेहतर होगा कि बिना वक्त गंवाए आप आवेदन पत्र ठीक से भरकर भेज ही दें, ताकि यह सुनहरा अवसर आपके हाथों से निकल न जाए।