Open Naukri

NIPGR में Junior Research Fellow और Project Assistant के लिए करें Apply



NIPGR की ओर से Jobs के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यदि आप भी Latest Government Jobs ढूंढ़ रहे हैं तो आपको बता दें कि NIPGR की ओर से संचालित JRF/PA Recruitment 2020 में शामिल होकर आप भारत में सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको NIPGR Recruitment 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पदों का विवरण, NIPGR में JRF/PA के लिए Eligibility, आवेदन करने के तरीके और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आपके लिए इस Job के लिए Apply करना आसान हो जायेगा।

NIPGR recruitment 2020: पदों की जानकारी

National Institute of Plant Genome research यानी कि NIPGR की ओर से M.Sc. या M.Tech. किये हुए अभ्यर्थियों से Junior Research Fellow या Project Assistant के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। चयनित अभ्यर्थी को नई दिल्ली में काम करना होगा। ऐसे में कंपीटिशन बहुत ही मजबूत होने वाला है, क्योंकि पद एक ही हैं और निश्चित तौर पर इसके लिए बहुत से अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं। इसलिए अच्छी तैयारी इसके लिए बहुत जरूरी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2020 निर्धारित की गई है। इसी तारीख तक NIPGR की ओर से इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.nipgr.ac.in/careers/vacancies_latest.php#vacancy6 पर उपलब्ध कराये गये Application Format में मांगी गई जानकारी को भरकर टेस्ट वाली जगह पर सुबह 10 बजे तक पहुंचना है, जहां या तो लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या फिर दोनों के जरिये अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

NIPGR JRF/PA Eligibility

NIPGR में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी हैः

चयन प्रक्रिया

NIPGR JRF/PA recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

चलते-चलते

NIPGR की वेकेंसी Latest Government Jobs में से एक है। इसके लिए आवेदन करके और इंटरव्यू में शामिल होकर आप भारत में सरकारी नौकरी पाने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।