Open Naukri

Microsoft इंटरनेट एक्स्प्लोरर क्यों हो रहा है रिटायर?

PLAYING x OF y
Track Name
00:00
00:00


दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft आजकल किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी हुई है , पहले Microsoft अपने संस्थापक तथा पूर्व सीईओ बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स के तलाक को लेकर सुर्ख़ियों मे थी। अब Microsoft ने अचानक से अपने लोकप्रिय 27 साल पुराने वेब ब्राउज़र Internet Explorer (IE) को जून, 2022 मे रिटायर करने की घोषणा को लेकर सुर्खियां बटोरीं है। Internet Explorer माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की पहचान बन गया है, यह Windows सिस्टम्स के साथ मे Installed आता है। इसके मार्किट से अचानक से रिटायर होने की बात को लेकर इसके user निराश हैं। Microsoft ने अपने सभी users के लिए एक खुश-ख़बरी भी दी है, अब Microsoft Edge, Internet Explorer (IE) का स्थान लेगा। Windows10 के Internet Explorer (IE) यूजर ऑटोमेटिक अपडेट के द्वारा Microsoft Edge मे स्विच हो जायेंगे। Internet Explorer के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख मे बने रहिये, तो चलिये शुरू करते हैं…

इस लेख मे हम जानेंगे÷

Internet Browser क्या होते हैं?

· Internet को किसी डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर टूल की जरुरत होती है , उसे INTERNET BROWSER कहते हैं।

· Microsoft Internet Explorer, Google Chrome , Mozilla Firefox , Opera web , Safari , Microsoft Edge आदि ये सब Internet Browser हैं।

Microsoft Internet Explorer (IE)

माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer का इतिहास

क्यों हो रहा है IE रिटायर?

· Internet Explorer को रिटायर करने के प्रमुख कारणों मे से एक है, इसका इस्तेमाल कम होना। आजकल Internet Explorer, Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ by default तो आता है, किन्तु ये सिस्टम में केवल Show – piece बनकर रह गया है। अब केवल 7-8 % लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

· Google Chrome (2008 ) और Mozilla Firefox (2004 ) जैसे -एडवांस्ड, अपडेटेड और बेहतर यूजर इंटरफ़ेस वाले ब्राउज़र के मार्किट में आ जाने से MIcrosoft Internet Explorer की पॉपुलैरिटी बहुत कम हो गयी है।

· जब सॉफ्टवेयर मार्किट में Android तथा IOS डिवाइस पैठ बना रही थी। उस समय MIcrosoft Internet Explorer का सपोर्ट इन devices मे नहीं दिया गया था। जिससे Google Chrome और Mozilla Firefox को अपनी मार्किट बनाने का मौका मिल गया और धीरे-धीरे MIcrosoft Internet Explorer इस रेस मे पीछे होते चला गया।

माइक्रोसॉफ्ट- एक परिचय

· माइक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी है।

· माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 मे की थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में स्थित है।

· माइक्रोसॉफ्ट कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर निर्माण , उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, व्यक्तिगत कम्प्यूटर और सम्बन्धित सेवाओं का विकास, निर्माण, लाइसेंस, सपोर्ट और बिक्री करती है।

· वर्तमान मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला हैं। नडेला सीईओ के रूप मे 2014 से अपनी सेवायें दे रहें हैं।

· वर्तमान मे माइक्रोसॉफ्ट का कारोबार 100 से अधिक देशो मे है। इसमें 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

· माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लोकप्रिय और प्रमुख प्रोडक्ट है Windows OS , इसे साल 1985 मे मार्किट मे उतारा गया था।

· माइक्रोसॉफ्ट का दूसरा लोकप्रिय प्रोडक्ट MS office suite है, इसे साल 1990 मे लांच किया गया था।

· माइक्रोसॉफ्ट के अन्य लोकप्रिय प्रोडक्ट्स मे Outlook , Office 365 , OneDrive, Microsoft Team , Azure , Skype, MS सरफेस आदि हैं।

दो शब्द

माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर क्षेत्र मे दिग्गज कंपनी है। आज के लेख मे हम बस इसका सामान्य परिचय दे रहे हैं। इसको एक छोटे लेख मे लिख पाना ‘गागर मे सागर’ भरने जैसा है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे मे हम आपके लिए एक समर्पित और विस्तृत लेख लेकर जल्द ही आएंगे। टेक्नोलॉजी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण लेखो के लिए आप हमारी साइट के General सेक्शन को विजिट करें। आप हमारे लेखो को फेसबुक और ट्विटर आदि मे भी शेयर कर सकते हैं।