Open Naukri

Meira Kumar – The First Woman Speaker of Lok Sabha के बारे में सबकुछ

Meira Kumar – The First Woman Speaker of Lok Sabha: भारतीय लोकतंत्र की यह खूबसूरती रही है कि यहां धर्म, जाति, लिंग या फिर क्षेत्र आदि के भेदभाव से परे योग्य नागरिकों को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर मिल ही जाता है। मीरा कुमार भी इसका जीता-जागता उदाहरण रही हैं, जिन्होंने 3 जून, 2009 को first woman Speaker of Lok Sabha चुने जाने के बाद इतिहास ही रच दिया। मृदुभाषी मीरा कुमार को लोकसभा में कितना सम्मान दिया गया, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि first lady speaker of Lok Sabha निर्वाचित होने के बाद मीरा कुमार को स्पीकर की कुर्सी तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी छोड़कर आये थे।

About Meira Kumar

मीरा कुमार, first woman speaker of Lok Sabha in India, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। बाबू जगजीवन राम एक प्रतिष्ठित दलित नेता भी रहे थे। बाबू जगजीवन राम और इंद्राणी देवी के परिवार में मीरा कुमार का जन्म 31 मार्च, 1945 को हुआ था। दिल्ली के महारानी गायत्री देवी स्कूल से मीरा कुमार ने प्राथमिक शिक्षा हासिल की। दिल्ली के ही इंद्रप्रस्थ और मिरांडा हाउस कॉलेज से मीरा कुमार ने कला में स्नातकोत्तर और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए वर्ष 1973 में मीरा कुमार का चयन हो गया। पहले स्पेन, फिर ब्रिटेन और फिर मॉरीशस में वे उच्चायुक्त के पद पर भी रहीं, मगर राजनीति के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें राजनीति में कदम रखने के लिए प्रेरित कर दिया। वर्ष 1968 में मीरा कुमार का विवाह मंजुल कुमार से हुआ, जो बिहार की प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री सुमित्रा देवी के बड़े बेटे हैं। अंशुल नामक उनका एक बेटा और स्वाति व देवांगना नामक दो बेटियां भी हैं। हिंदी व अंग्रेजी के साथ मीरा कुमार को भोजपुरी, संस्कृत और स्पेनिश भाषाओं की भी अच्छी जानकारी है।

राजनीति में मीरा कुमार

कला और साहित्य से लगाव

कला और साहित्य के प्रति अपने लगाव की वजह से देश-विदेश के अलग-अलग जगहों की यात्रा के दौरान मीरा कुमार ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण करती रही हैं। विशेषकर भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी रहने के दौरान उन्हें इसका भरपूर अवसर मिला। First lady speaker of Lok Sabha मीरा कुमार एक कवयित्री भी हैं। साथ ही हस्तशिल्प के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है। महाकवि कालिदास रचित अभिज्ञान शांकुतलम् मीरा कुमार की सबसे प्रिय पुस्तक है। शास्त्रीय संगीत सुनना उन्हें बहुत पसंद है और किताबें भी पढ़ने की वे बड़ी शौकीन हैं।

First Lady Speaker of Lok Sabha

वर्ष 2009 में जब लोकसभा के स्पीकर पद के लिए मीरा कुमार का नाम प्रस्तावित हुआ, तो पूरे सदन ने उनका समर्थन किया। लोकसभा स्पीकर के तौर पर अपनी विनम्र शैली की वजह से मीरा कुमार छा गईं। उनका ‘बैठ जाईए’ बोलना खासा लोकप्रिय हो गया। लोकसभा स्पीकर के तौर पर जब वर्ष 2012 में उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया, तो इस दौरान उनके धाराप्रवाह उर्दू में भाषण देने से पाकिस्तान के सांसद और पत्रकार एकदम हैरान रह गये। इस दौरान उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी, फैज मोहम्मद फैज और फिराक गोरखपुरी की कविताएं भी पढ़ी थीं।

चलते-चलते

First woman Speaker of Lok Sabha के तौर पर मीरा कुमार अपनी मृदुभाषी शैली और बेदाग राजनीतिक छवि के लिए जानी जाती हैं। भले ही राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से वर्ष 2014 में हार का सामना करना पड़ा, मगर इसमें कोई शक नहीं कि वे भारत की सबसे लोकप्रिय महिला राजनेताओं में से एक हैं। बताएं, आपको मीरा कुमार की सबसे अच्छी बात क्या लगती है?