Open Naukri

ऐसे भरें LIC के AE/AAO Recruitment 2020 का Online Form

LIC में 2020 में Job करने की यदि आप चाह रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। LIC की ओर से AAO Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही AE के पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रत किये गये हैं। LIC Recruitment 2020 की प्रक्रिया बीते 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है। Government Job 2020 में यदि आप हर हाल में पाना चाहते हैं तो आपको AE के 50 और AAO के 168 पदों के लिए तत्काल आवेदन कर देना चाहिए। India में latest government jobs में से यह एक है और यहां हम आपको इससे संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

LIC Recruitment 2020: पदों का विवरण

LIC Jobs 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्र सीमा

पात्रता व मानदंड

LIC AAO Recruitment 2020: वेतन व भत्ते

उम्मीदवारों को नियमानुसार रु. 32795-1610(14)-55335-1745(4)-62315 में मूल वेतन 32795 रु. प्रतिमाह के साथ नियमों के मुताबिक अन्य लागू भत्ते प्राप्त होंगे। सब मिलाकर न्यूनतम स्केल पर कुल परिलब्धियां करीब 57 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क

ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

अंत में

एलआईसी के एई और एएओ के पदों के लिए आवेदन करके government job 2020 में हासिल करने की दिशा में आप पहला कदम बढ़ा सकते हैं। ध्यान रखें कि India में latest government jobs में से यह एक है और एक बार मौका निकल गया तो दोबारा हाथ आये न आये कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।