Open Naukri

JEE MAIN 2019 का पूरा शेड्यूल, जानिए इस बार की परीक्षा में हुए हैं क्या- क्या बड़े बदलाव

देशभर के आईआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा JEE MAIN 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। इस बार ये एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित किया जाएगा, जबकि इससे पहले इसे सीबीएसई द्वारा किया जाता था। इस बार जेईई मेन २०१९  की परीक्षा में कई बदलाव भी किए गए हैं। साल २०१९  में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) दो बार आयोजित की जाएगी। एक बार जनवरी में और दूसरी बार अप्रैल में। दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएंगी। पिछले साल उम्मीदवार के पास पेन और पेपर मोड या कंप्यूटर-आधारित मोड में परीक्षा देने का विकल्प मौजूद था।  चलिए सबसे पहले जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।

महत्वपूर्ण तारीखें

जेईई मेन जनवरी २०१९  की परीक्षा के लिए

आवेदन की आखिरी तारीख- ३० सितंबर २०१८

फीस भरने की आखिरी तारीख- १ अक्टूबर २०१८

आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तारीख- ०८-१४ अक्टूबर २०१८

प्रवेश पत्र लेने की तारीख- १७ दिसंबर २०१८

परीक्षा की तारीख- ०६-२०  जनवरी २०१९

नतीजे घोषित करने की तारीख- ३१ जनवरी २०१९

 

जेईई मेन अप्रैल २०१९  की परीक्षा के लिए

आवेदन शुरू होने की तारीख- ०८ फरवरी २०१९

आवेदन करने की अंतिम तारीख- ०७ मार्च २०१९

प्रवेश पत्र लेने की तारीख- मार्च २०१९

परीक्षा की तारीख- ०६-२०  अप्रैल २०१९

नतीजे घोषित करने की तारीख- ३० अप्रैल २०१९

 

आधिकारिक वेबसाइटwww.jeemain.nic.in

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक एनटीए के साइट पर भी दी गई है- www.nta.ac.in

योग्यताएं

 

सिलेब्स और परीक्षा पैटर्न

पेपर (बीई/बीटेक)

 

पेपर २ (बी.आर्क/बी.प्लान)

आपको बता दें कि इन परीक्षओं में हर सही उत्तर के लिए ४ अंक दिए जाएंगे। साथ ही हर एक गलत उत्तर के लिए १ अंक काटा भी जाएगा।

इस बार जेईई मेन २०१९ की परीक्षा में किए गए बड़े बदलावों के बारे में।

 

जेईई मेन २०१९ में सफल होने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

 

निष्कर्ष

जेईई मेन २०१९ की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, प्रश्न प्रारूप, भाषा और फीस में किसी तरह बदलाव नहीं किया गया है। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं।