Open Naukri

ISI Kolkata में Application Process 2020 का आगाज, जान लें ये जरूरी बातें



Indian Statistical Institute यानी कि ISI Kolkata ने 2020 का एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। ISI कोलकाता में 2020 का एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया बीते 14 फरवरी से शुरू भी हो गई है। ISI में 2020 की एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों से लेकर, आवेदन शुल्क, एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया और उपलब्ध कोर्सेज तक की समुचित जानकारी इस लेख में हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

ISI Kolkata 2020 Admissions: महत्वपूर्ण तिथियां

ISI Kolkata Application 2020: उपलब्ध कोर्सेज व शैक्षणिक योग्यता

Bachelor of Statistics (Hons)

Bachelor of Mathematics (Hons)

Master of Statistics

Master of Science in Quantitative Economics

Master of Science in Library and Information Science

Master of Technology in Computer Science

Master of Technology in Quality, Reliability & Operations Research

नोट: बाकी कोर्सेज और उससे संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.isical.ac.in/content/admissions

ISI Kolkata 2020 Admissions: चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

ISI Kolkata 2020 एडमिशन प्रक्रिया

ISI Kolkata 2020 Admissions: आवेदन शुल्क

नोट: किसी भी तरह की शंका के समाधान के लिए, प्रोस्पेक्टस, टेस्ट के सिलेबस और सैंपल प्रश्नपत्र या पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के लिए इस लिंक http://www.isical.ac.in/~admission/ पर क्लिक करें।

चलते-चलते

ISI Kolkata में पढ़ना इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सपना होता है। यदि आपका भी ऐसा ही सपना है तो बिना देर किये इसका आवेदन पत्र भर दें, क्योंकि ISI Kolkata में Application Process 2020 के समाप्त होने में भी ज्यादा वक्त नहीं रह गया है।