Open Naukri

International Solar Alliance: Solar Awards एक नजर में



International Solar Alliance यानी कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक हाल ही में वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई है, जिसमें एक बार फिर से अध्यक्ष के तौर पर भारत का और उपाध्यक्ष के रूप में फ्रांस का चुनाव किया गया है। जब से ISA समझौता हुआ है, तब से यह पहला ऐसा मौका भी है जब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले देशों के साथ उन संस्थानों को भी सौर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है, जो सौर ऊर्जा को लेकर काम कर रहे हैं।

इस लेख में आपके लिए है:

International Solar Alliance को जानें

ISA के अब तक के सम्मेलन

ISA Solar Awards

विश्वेश्वरैया पुरस्कार

कल्पना चावला पुरस्कार

दिवाकर पुरस्कार

निष्कर्ष

ISA Solar Awards दुनियाभर में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने से न केवल प्रदूषण का स्तर घटाया जा सकता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से भी आसानी से निपटा जा सकता है।