Open Naukri

Rafale Aircraft ने यूं बढ़ा दी है भारतीय सेना की ताकत



भारतीय वायुसेना कितनी ताकतवर है, यह किसी से छुपा नहीं है। चाहे कारगिल युद्ध हो या फिर उरी और पुलवामा में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत का बदला लेने की बात हो, हर मिशन को, हर लक्ष्य को दुनिया की इस चौथी सबसे शक्तिशाली वायुसेना ने पूरी बहादुरी और सटीकता से अंजाम दिया है। भारतीय वायुसेना की ताकत को तकनीकी रूप से और बढ़ाने के लिए फ्रांस की डेसॉल्ट एविएशन कंपनी के साथ भारत सरकार ने वर्ष 2012 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की डील की थी, जिसका पहला Dassault Rafale विमान तमाम बाधाओं के बाद आखिरकार बीते 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर India को मिल चुका है। आखिर क्या है ये राफेल विमान? क्यों पड़ी है India को Rafale की जरूरत? कितने यत्नों से India ने की है Rafale deal और India को कैसे मिल पाया पाया है Rafale aircraft? इन सभी सवालों का जवाब आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

Dassault Rafale की तकनीकी खासियत

Rafale aircraft की महत्वपूर्ण विशेषताएं

अन्य विशेषताएं

कैसे आया राफेल?

क्यों पड़ी Rafale की जरूरत?

निष्कर्ष

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्ते और दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते बर्चस्व को देखते हुए शक्ति संतुलन स्थापित करने के लिए भारतीय वायुसेना का आधुनिक तकनीकों से युक्त राफेल जैसे लड़ाकू विमान से लैस होना बहुत ही जरूरी है। तभी तो Rafale वक्त की मांग है।