Open Naukri

सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं सरकारी नौकरी, भारतीय नौसेना ने निकाली वेकेंसी

एक बार फिर इंडियन नेवी देश के युवाओं के लिए अच्छी नौकरी पाने का मौका लेकर आया है। इस बार सीधे इंटरव्यू के जरिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका युवाओं के पास है। क्योंकि इंडियन नेवी ने यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां अविवाहित युवाओं को यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत एग्जीक्यूटिव (जीएस) ब्रांच में परमानेंट कमीशन (पीसी) और एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर के लिए आवेदन करना है। अगर आप भी पाना चाहते हैं ये नौकरी, तो फौरन करें आवेदन क्योंकि जल्द ही खत्म हो जाएगी ऑनलाइन आवेदन की तारीख।

आवेदन करने की आखिरी तारीख– ३० जुलाई २०१८

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.joinindiannavy.gov.in/

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/ues.pdf

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक किसी भी AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  बीई/बी टेक या एकीकृत डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में होना चाहिेए। आवेदक का किसी भी आखिरी सेमेस्टर में संबंधित विषय में ६० फीसदी नंबर होना अनिवार्य है। वैसे इंडियन नेवी के सभी ब्रांच के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग रखी गई है।

ब्रांच/कैडर                                               स्ट्रीम (बीई/बीटेक)

जनरल सर्विस                                       किसी भी स्ट्रीम में बीई/बीटेक

आईटी                            इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी

 

ब्रांच/कैडर                                                 स्ट्रीम (बीई/बीटेक)

इंजीनियरिंग ब्रांच          मेकेनिकल,मरीन,इंस्ट्र्यूमेंटेशन,प्रोडक्शन,ऐरोस्पेस,इंस्ट्र्यूमेंटेशन एंड कंट्रोल,ऑटोमोबाइल्स,

मेटलर्जी,मेकाटॉनिक्स,ऐरोनॉटिक,इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कंट्रोल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल ब्रांच         इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स,टेलीम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन,

पॉवर इंजीनियरिंग,कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग,पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स,एवियॉनिक्स,

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्र्यूमेंटेशन, इंस्ट्र्यूमेंटेशन एंड कंट्रोल, इंस्ट्र्यूमेंटेशन

 

नेवल आर्किटेक्चर       मेकेनिक्ल,सिविल,एरोनॉटिक्ल,एरो स्पेस,मेटलर्जी,नेवल आर्किटेक्चर,

ओशियन इंजीनियरिंग,मरीन इंजीनियरिंग,शिप टेक्नोलॉजी,शिप बिल्डिंग,

शिप डिजाइनिंग

उम्र सीमा

कैसे करें आवेदन

वेतनमान

चयन प्रक्रिया