Open Naukri

इंटरनेशनल बिजनेस में अपना करियर कैसे बना सकते हैं?



ग्लोबलाइजेशन यानी कि भूमंडलीकरण की वजह से अब दुनिया के कोई भी देश एक-दूसरे से दूर नहीं रह गए हैं। एक देश की अर्थव्यवस्था से अब दूसरे देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होती है। कई देशों का आपस में एक-दूसरे के साथ व्यापारिक संबंध बना होता है। यही वजह है कि इंटरनेशनल बिजनेस के क्षेत्र में भी आज करियर की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं। Career guidance के वक्त भी विशेषज्ञ career in International Business को लेकर सलाह जरूर देते हैं। इस लेख में हम आपको इंटरनेशनल बिजनेस करियर के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

इस लेख में आपके लिए है:

इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स को समझें

इससे पहले कि आप career in International Business की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएं, आपको यह समझ होनी जरूरी है कि आखिर इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स होता क्या है। दरअसल आज का जो व्यापारिक परिवेश है, उसमें अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे पर निर्भर हैं और एक-दूसरे से संबंधित भी। इसकी भी जानकारी इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स में उपलब्ध कराई जाती है।

International Business career के लिए योग्यता

इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स में यदि आप एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको ना केवल इससे संबंधित शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी होनी चाहिए बल्कि आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस तरह की प्रवेश परीक्षाओं में आपको शामिल होना है तो आइए जानते हैं इसके बारे में:-

इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स में उपलब्ध स्पेशलाइजेशंस

International Business career के रूप में अपनाते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका स्पेशलाइजेशन आपकी रूचि के मुताबिक ही हो। व्यापारिक माहौल हमेशा प्रतिस्पर्धा से भरा होता है। ऐसे में आपको अंतरराष्ट्रीय बाजार में विज्ञापन से लेकर ब्रांडिंग तक की ठीक-ठाक जानकारी होनी जरूरी है। इन सभी से संबंधित स्पेशलाइजेशंस मौजूद हैं, जो निम्नवत हैं:-

इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स कराने वाले संस्थान

इंटरनेशनल बिजनेस में करियर बनाने के लिए अपने देश के कई शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हर साल इन संस्थानों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग भी जारी की जाती है। ये संस्थान निम्नवत हैं:-

इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स के बाद उपलब्ध पद

सैलरी पैकेज एक नजर में

अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों को सभी देशों द्वारा बढ़ावा दिए जाने की वजह से आज इंटरनेशनल बिजनेस के क्षेत्र में करियर बनाने वालों को अच्छी सैलरी मिल रही है।

चलते-चलते

वर्तमान परिदृश्य में career in International Business वाकई में मुनाफे का सौदा साबित होने वाला है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है। दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंध प्रगाढ़ होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग भी खूब बढ़ी है। इसलिए इस क्षेत्र है, तो यह कदम बढ़ाने का सही वक्त है।