Open Naukri

ESIC में मोटी सैलरी पाने का सुनहरा मौका, ५ अक्टूबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), स्नातक पास युवाओं को विभिन्न पदों पर अपने साथ काम करने का मौका दे रहा है। क्योंकि ESIC ने सोशल सिक्यॉरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-२ और अधीक्षक के ५३९ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि १६ जनवरी २०१४ को सोशल सिक्यॉरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-२ और अधीक्षक पदों के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसे रद्द कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने उस वक्त इन पदों के लिए आवेदन किया था, उनको फिर से आवेदन करना होगा। अगर किसी ने १६ जनवरी २०१४ को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन किया हो, और अब उनकी आयु सीमा ज्यादा हो गई है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उनको पहले आवेदन का सही रजिस्ट्रेशन नंबर देने पर आवेदन शुल्क भी नहीं देना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/

नोटिफिकेशन के लिए – यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख– ०५ अक्टूबर २०१८

पदों की कुल संख्या– ५३९

सामान्य या अनारक्षित श्रेणी– २४९

एससी– ८२

एसटी– २२

ओबीसी– १४१

कुछ सीटें पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

उम्र सीमा

वेतनमान- ४४९०० रुपए

ESIC आवेदन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क

जनरल या अनारक्षित- ५०० रुपए

SC/SCT/OBC/PWD- २५० रुपए

ESIC चयन प्रक्रिया

  1. प्रीलिमिनरी एग्जाम (फेज-1)
  2. मेन एग्जाम (फेज-2) और
  3. कंप्यूटर स्किल टेस्ट/ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर टेस्ट (फेज-3)

निष्कर्ष

ESIC में इन पदों की सैलरी को ७वे वेतन आयोग के अनुसार कर दिया गया है। वेतन के अलावा नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को DA, HRA और TA और अन्य एलाउंस भी समय-समय पर मिलता रहेगा। अगर आपको ESIC की भर्तियों से जुड़ी और जानकारी चाहिए, तो कमंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं ।