Open Naukri

मेडिकल के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC ने निकाली ७७१ पदों के लिए वैकेंसी

मेडिकल की तैयारी कर रहे युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये उनके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। क्योंकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO- Allopatic) के कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया १२ अक्टूबर २०१८ से ही शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख १० नवंबर २०१८ है। तो आइए जान लेते हैं कि इसके लिए आवेदक के पास कौन- कौन सी योग्यताएं होनी जरूरी है।

पद का नाम– इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO-Allopatic)

संस्थान– कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– १० नवंबर २०१८

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख– १३ नवंबर २०१८

पदों की कुल संख्या– ७७१

असम – ३०

बिहार -६०

छत्तीसगढ़ -१७

दिल्ली -१५२

गुजरात -२७

हरियाणा -४५

हिमाचल प्रदेश -२१

जम्मू-कश्मीर- १०

झारखंड -२२

मध्य प्रदेश -४४

महाराष्ट्र-१०१

उड़ीसा -१२

पंजाब -३४

राजस्थान -३०

तमिलनाडु -११

उत्तर प्रदेश-१२८

पश्चिम बंगाल -२७

 

उम्र सीमा

 

शैक्षणिक योग्यता

 

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें- https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/57484/login.html

नोटिफिकेशन के लिए इस लिकं पर क्लिक करें- https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/f8516daa3766aaa2501c69dfb87a6419.pdf

 

कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी- ५०० रुपए

एससी/एसटी/पीएच/महिला- २५० रुपए

चयन प्रक्रिया

निष्कर्ष

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, भारतीय कर्मचारियों के लिये बीमा धनराशि का प्रबन्धन करता है। कर्मचारी राज्‍य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है। आपको बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल देश के १७ राज्यों में है।