Open Naukri

Diploma after 10th: क्यों, कॅरियर विकल्प और काउंसेलिंग की जरूरत

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


after 10thDiploma after 10th क्यों जरूरी है; इसके बाद कौन-कौन से कॅरियर विकल्प मौजूद हैं और कॅरियर काउंसलिंग का इसमें क्या महत्व है, इन सबके बारे में आप इस लेख में पढ़ेंगे।

सभी स्टूडेंट्स के जीवन में 10वीं सबसे पहला महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जिसे पार करने के बाद ही वे यह निर्णय ले पाते हैं कि अब उन्हें अपने कॅरियर को किस दिशा में आगे बढ़ाना है। ज्यादातर स्टूडेंट्स की यह चाहत होती है कि जल्द-से-जल्द वे आत्मनिर्भर हो जाएं यानी कि अपने पैरों पर खड़े हो जाएं। यदि आपकी भी चाहत कुछ ऐसी ही है और आप भी बहुत जल्द कोई नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो ऐसे में दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स का चयन करके आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। दसवीं के बाद डिप्लोमा कर लेने के बाद न केवल आपको प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरियां मिल सकती हैं, बल्कि सरकारी क्षेत्रों में भी आपके लिए रोजगार के विकल्प खुल जाते हैं। तो चलिए इसके बारे में हम जानते हैं और विस्तार से।

Diploma से अभिप्राय

Diploma after 10th: क्यों?

ऐसे करें सही विकल्प का चयन

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स

10वीं के बाद Career Options कई हैं, जिनके बारे में अब हम जान लेते हैं:

फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा

फाइन आर्ट्स में यदि आप डिप्लोमा कर रहे हैं, तो यह 1 साल का होता है। इसके बाद आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर, आर्ट लायसन ऑफिसर, फ्लैश एनिमेटर और आर्ट टीचर आदि के रूप में कॅरियर बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा

दसवीं के बाद यदि आप फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर लेते हैं, तो उसके बाद आप एक फैशन डिज़ाइनर, स्टाइलिश, टैक्सटाइल डिजाइनर या कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने लिए एक बेहतर कॅरियर बना सकते हैं।

स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा

दसवीं के बाद आप स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा कर सकते हैं, जो कि आमतौर पर एक साल का होता है। इसमें कंप्यूटर और टाइपिंग से जुड़े कोर्स में शामिल होते हैं। इसे कर लेने के बाद सरकारी क्षेत्र में भी और निजी क्षेत्रों में भी आपकी नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है।

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

सिविल, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और केमिकल जैसे कई डिप्लोमा कोर्सेज इंजीनियरिंग में हो सकते हैं, जिनकी अवधि न्यूनतम 3 साल की होती है। इसे करने के बाद सरकारी व निजी दोनों ही क्षेत्रों में आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है।

आर्ट टीचिंग में डिप्लोम

यदि आप यह डिप्लोमा कोर्स कर लेते हैं, जो कि 6 महीने का होता है, तो इसे पूरा कर लेने के बाद आप आर्ट टीचर के रूप में अपने लिए एक सुनहरा कॅरियर बना सकते हैं।

डेंटल मैकेनिक्स में डिप्लोमा

इस 2 साल के डिप्लोमा कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप दांत के डॉक्टर की मदद कर सकते हैं। इसमें आपको किसी मरीज के दांत का स्ट्रक्चर तैयार करना होता है।

कम्प्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा

इस डिप्लोमा कोर्स को करने में आपको 3 साल लग सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको बहुत अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की पूरी संभावना रहती है।

कॅरियर काउंसेलिंग का महत्व | Importance of career counselling

10वीं के बाद यदि आप डिप्लोमा कोर्स करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए कॅरियर काउंसेलिंग आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। कॅरियर काउंसेलिंग के दौरान आपको यह समझने में मदद मिलती है कि कौन-सा क्षेत्र आपके लिए सबसे उपयुक्त होगा। यदि आप अपनी रुचि के मुताबिक सही क्षेत्र का चुनाव करके उसमें डिप्लोमा कोर्स करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं, तो इससे आपको भविष्य में अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए कॅरियर काउंसेलिंग का रास्ता आपको जरूर चुनना चाहिए।

चलते-चलते

Diploma after 10th का महत्व दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे। इसलिए यदि आपका भी सपना जल्द-से-जल्द एक अच्छी नौकरी पाने का है, तो 10वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आप इस क्षेत्र में अपने लिए सुनहरे कॅरियर की संभावनाएं तलाश सकते हैं। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें, क्योंकि ज्ञान बांटने से ही तो बढ़ता है।