Open Naukri

CBSE Recruitment 2019: योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ यदि आप काम करने के इच्छुक हैं, तो इससे बढ़िया मौका शायद आपके लिए और कोई नहीं सकता, क्योंकि इस वक्त CBSE ने Various posts के लिए Recruitment 2019 का notification जारी किया हुआ है। आप अपनी योग्यता के मुताबिक Steno, Junior Assistant और Junior Accountant जैसे 357 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम CBSE के Recruitment 2019 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि इसके अनुसार आवेदन करके आप अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार कर सकें।

CBSE Vacancy 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

रिक्तियों का विवरण

पद    –   संख्या

CBSE का Online Form 2019 भरने के लिए योग्यता

CBSE Recruitment 2019 में उम्र सीमा

पद   –   उम्र सीमा (वर्ष)

ऐसे भरें CBSE का Online Form 2019

CBSE Vacancy 2019: Application Fees

आवश्यक दस्तावेज

CBSE की ओर से Various Post के लिए घोषित किये गये Recruitment 2019 के लिए आवेदन करते वक्त इन दस्तावेजों को आप पहले ही तैयार कर लें:

चलते-चलते

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार कदापि न करें। अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की आशंका बनी रहती है। याद रखें, सरकारी नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए जल्द आवेदन करके इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दें।