Open Naukri

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में यूं बनाएं करियर

अच्छा भला कौन नहीं दिखना चाहता। अच्छा दिखने के लिए अच्छे कपड़े भी पहनने पड़ते हैं। खासकर आजकल तो फैशनेबल कपड़े पहनने का ट्रेंड चल पड़ा है। ऐसे में इन फैशनेबल कपड़ों को तैयार करने के लिए ऐसे लोगों की भी जरूरत होती हैं, जो क्रिएटिव हों। इसलिए करियर काउंसलर अब career guidance देते वक्त career in textile engineering का भी सुझाव देते हैं। वह इसलिए कि इस क्षेत्र में नौकरी के साथ स्वरोजगार के भी पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

इस लेख में आप जानेंगेः-

इसे कहते हैं टेक्सटाइल इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग की ही एक शाखा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग को आप कह सकते हैं। कपड़ों से लेकर रंगों और फैब्रिक लाइन की इंडस्ट्रीज से जुड़कर यह काम करती है। कपड़ों के निर्माण की प्रक्रिया में जितनी भी प्रक्रियाएं और तरीके शामिल होते हैं, इन सभी से जुड़ कर काम करने वाला एक विज्ञान भी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग को कहा जा सकता है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में नियम-कानूनों से लेकर सिद्धांत और वैज्ञानिक तकनीकें तक शामिल हैं। अलग-अलग तरह के धागों व कपड़ों के निर्माण और इनके विकास के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
विज्ञान के उन सिद्धांतों का भी टैक्सटाइल इंजीनियरिंग में अध्ययन किया जाता है, जो टेक्सटाइल फाइबर के निर्माण में प्रयोग होने वाले पॉलीमर्स का विश्लेषण करते हैं। फाइबर के साथ इसमें इस्तेमाल होने वाली मशीनरी, इसके उत्पाद, परिधान और कपड़ों के निर्माण से जुड़ी जो प्रक्रिया होती है, उसे किस तरह से डिजाइन किया जाए और किस तरह से इन चीजों पर नियंत्रण हो, इन सभी चीजों पर टैक्सटाइल इंजीनियरिंग का फोकस रहता है।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग वाले कोर्सेज

अपने देश में कई ऐसे कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जहां आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं और अपना textile engineering career बना सकते हैं। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी सारी चीजें शामिल होती हैं। मशीनों से परिचय करवाने से लेकर ऊर्जा संरक्षण, प्राकृतिक और मानव निर्मित सामग्री, प्रदूषण, कचरा नियंत्रण, सुरक्षा मानक और स्वास्थ्य आदि से संबंधित जानकारी भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होती हैं। देश में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के कोर्सेज की बात करें तो ये चार तरीके के हैं।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के मूलभूत विषय

इन पदों पर कर सकते हैं काम

Career in textile engineering के लक्ष्य के साथ जो छात्र टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्सेज कर लेते हैं, इसके बाद उन्हें कपड़ा उद्योग से जुड़कर कई तरह के पदों पर काम करने का अवसर मिल सकता है। यह पदों का विवरण निम्नवत है:-

टेक्सटाइल इंजीनियरों की जिम्मेवारियां

हमें जो कपड़े दिखते हैं या जो बेडशीट व टॉवेल आदि नजर आते हैं, इन सभी पर जो डिजाइन दिखते हैं, उनके पीछे किस तरह का विज्ञान काम कर रहा है, इन सारी चीजों की जानकारी टेक्सटाइल इंजीनियर रखते हैं। कपड़े के शुरुआती चरण से लेकर इसके बाजार के लिए तैयार होने तक की सभी प्रक्रियाओं में ये डिजाइनिंग और विकास आदि में अपना पूरा योगदान देते हैं।
डिजाइनिंग इंजीनियरिंग के साथ प्रोडक्शन कंट्रोल, सुपर विजन, प्रोसेस इंजीनियरिंग, टेक्निकल सेल्स एंड सर्विस, क्वालिटी कंट्रोल रिसर्च एंड डेवलपमेंट और कॉरपोरेट मैनेजमेंट आदि तक में इनकी जिम्मेवारियां तय होती हैं। यहां तक कि कृत्रिम धमनियों और किडनी की डायलिसिस वाली मशीनों के फिल्टर के लिए मेडिकल साइंस भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर ही निर्भर करता है।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्सेज वाले कॉलेज और विश्वविद्यालय

अपने देश में ऐसे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कोई कमी नहीं है, जहां टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में पाठ्यक्रम ऑफर किए जाते हैं। एक नजर डालते हैं इन्हीं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर-

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए ली जाने वालीं प्रवेश परीक्षाएं

यहां मिल सकता है काम करने का मौका

Textile engineering career के लिए टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के कोर्सेज कर लेने के बाद अपार संभावनाएं मौजूद हैं, क्योंकि इसके बाद आपको निम्नलिखित नामी-गिरामी और प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने का अवसर मिल सकता है।

चलते-चलते

यदि career in textile engineering आपकी पसंद है, तो आपको इस क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में यह इंडस्ट्री तेजी से फल-फूल रही है। इस लेख में उपलब्ध कराई गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी। तो देर के बाद की? कौन-सा कोर्स आपको करना है, इसका चयन आप अभी से कर लें और इसमें दाखिले के लिए अपनी तैयारी भी अभी से ही शुरु कर दें।