Open Naukri

Career in Astrology in India: कोर्सेज, योग्यता, संभावनाएं

Career in Astrology in India को लेकर बहुत से स्टूडेंट्स बड़े शंकित रहते हैं और यही वजह है कि यहां हम आपको इसके बारे में एकदम सटीक जानकारी विस्तार से उपलब्ध करा रहे हैं।

भारत में आदि काल से ही ज्योतिष का बड़ा महत्व रहा है। वास्तव में ज्योतिष भारत में न केवल धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि इसका संबंध विज्ञान से भी है। यही वजह है कि ज्योतिष के साथ कई बार आप विज्ञान शब्द भी जुड़ा हुआ देखते हैं। एस्ट्रोलॉजी यानी कि ज्योतिष विज्ञान में भी आप चाहें तो अपने लिए एक संतोषजनक कॅरियर बना सकते हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में कॅरियर बनाने से न केवल आप अपने सपनों को साकार कर पाएंगे, अपितु आर्थिक रूप से सबल होने के साथ सम्मानपूर्वक अपनी जिंदगी भी व्यतीत कर पाएंगे।

Astrology courses in India की तो जानकारी हम आपको इस लेख में उपलब्ध करा ही रहे हैं, साथ ही हम आपको इससे जुड़े संस्थानों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, जहां से आप अपनी एस्ट्रोलॉजी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस लेख में हम आपको ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाओं से भी रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, ताकि आप सही वक्त पर अपने कॅरियर को लेकर उचित निर्णय ले सकें।

क्या है ज्योतिष? (What is Astrology)

इंसानों की यह प्रवृत्ति रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा चीजों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं। यही वजह है कि अब तक इस दुनिया में ढेरों खोजें और आविष्कार हो चुके हैं। जिस तरीके से मनुष्य दुनिया में मौजूद चीजों के बारे में जानने की इच्छा रखता है, उसी तरीके से मानव अपने खुद के भविष्य के बारे में भी सही-सही जानकारी चाहता है। इंसानों की इसी इच्छा के फलस्वरुप ज्योतिष का जन्म हुआ, जो कि ग्रहों, नक्षत्रों, ब्रह्मांड और प्रकृति की स्थिति के आधार पर यह बताता है कि किसी का भविष्य किस तरह का होने वाला है। इन चीजों के अध्ययन को ही ज्योतिष का नाम दे दिया गया है।

ज्योतिष का महत्व (Importance of Astrology)

Career in Astrology in India: संभावनाएं

भारत में ज्योतिष की बात करें, तो इस क्षेत्र में कॅरियर के लिए काफी संभावनाएं मौजूद हैं, जो इस प्रकार हैं:-

भारत में ज्योतिष के कोर्स (Astrology courses in India)

भारत में ज्योतिष के मुख्य रूप से तीन कोर्सेज उपलब्ध हैं, जो निम्नवत हैं:-

1) ज्योतिष में बीए (BA in Astrology)

2) ज्योतिष में डिप्लोमा (Diploma in Astrology)

3) ज्योतिष में सर्टिफिकेट (Certificate in Astrology)

ज्योतिष में पढ़ाई जाने वाली चीजें (Syllabus of Astrology)

ज्योतिष कोर्सेज के अध्ययन के लिए योग्यता (Eligibility for Astrology Courses)

ज्योतिष की शाखाएं (Branches of Astrology)

भारत में निम्नलिखित संस्थानों से ज्योतिष की अच्छी पढ़ाई की जा सकती है:-

और अंत में

इसमें कोई शक नहीं कि Career in Astrology in India इस देश में उपलब्ध सबसे अच्छे कॅरियर विकल्पों में से एक है। इसलिए यदि आपकी भी रुचि ग्रह-नक्षत्रों में अधिक है और आप दूसरों को अपने शब्दों से प्रभावित करने की काबिलियत रखते हैं, तो ज्योतिष के क्षेत्र में आपको कॅरियर बनाने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। दोस्तों, यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करना न भूलें।