Open Naukri

BPSC Assistant Prosecution Officer (APO) Recruitment: जानें रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, शुल्क आदि के बारे में

बिहार में यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आपके लिए यह अवसर लेकर आया है। BPSC की ओर से APO Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। Assistant Prosecution Officer के 553 पदों के लिए आवेदन करने हेतु आपको BPSC Recruitment 2020 का हिस्सा बनना होगा। इंडिया में गर्वर्मेंट जॉब्स के मौके तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन लेटेस्ट गर्वमेंट जॉब्स में BPSC का APO Rrecruitment बेहद खास है, जिसके बारे में यहां हम आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

BPSC Recruitment 2020: रिक्तियों का विवरण

BPSC APO Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

BPSC Recruitment 2020: उम्र सीमा

BPSC APO Recruitment 2020: आवेदन शुल्क

BPSC APO 2020 का Online Form भरने का तरीका

चयन प्रक्रिया

चलते-चलते

इंडिया में उपलब्ध गर्वमेंट जॉब्स में से एक BPSC Recruitment 2020 के लिए जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास बस 21 जनवरी तक का ही वक्त उपलब्ध है। लेटेस्ट गर्वमेंट जॉब्स में यह सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नौकरी को पाने के बाद बिहार में सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर काम करते हुए नजर आएंगे।