Open Naukri

Booker Prize 2020 के विजेता, जानिए डगलस स्टुअर्ट कौन हैं?



Booker Prize 2020 के विजेता न्यूयॉर्क में रहने वाले स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट बने हैं। फिक्शन साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला बुकर पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिना जाता है। डग्लस स्टुअर्ट को बुकर पुरस्कार उनके अपने पहले ही उपन्यास शगी बेन के लिए मिल गया है। भले ही पहले ही उपन्यास के लिए डगलस स्टुअर्ट को बुकर पुरस्कार मिला है, लेकिन उनके बारे में जानने के बाद आप को भी इस बात का एहसास होगा कि वे वाकई इस पुरस्कार के हकदार थे।
इस लेख में आपके लिए है:

डगलस स्टुअर्ट कौन हैं?

उपन्यास के बारे में

यूं हुआ चयन

बुकर पुरस्कार के बारे में

चलते-चलते

Booker Prize 2020 की दौर में भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोशी पिछड़ जरूर गईं, लेकिन भारतीय लेखिका अरुंधति राय को वर्ष 1997 में अपने उपन्यास द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स के लिए बुकर पुरस्कार मिल चुका है। उम्मीद है कि आने वाले समय में फिर से किसी भारतीय को यह पुरस्कार हासिल हो सकेगा।