Open Naukri

स्नातक पास युवाओं के लिए BECIL में नौकरी पाने का मौका, डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों  के लिए भर्तियां निकाली है। बेसिल ने ये वैकेंसी २० पदों के लिए निकाली हैं। अगर आप भी बेसिल के साथ जुड़ना चाहते हैं और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करना चाहते हैं तो ऐसे में इन पदों के लिए आपको डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। आप अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख-  १४ सितंबर २०१८

कुल पदों की संख्या– २०

पद का नाम– डेटा एंट्री ऑपरेटर

योग्यता

वेतनमान– १७४९८ रुपए प्रतिमाह

ऑफिशियल वेबसाइट- www.becil.com

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करेंhttp://www.becil.com/uploads/vacancy/Chennai24aug18pdf-34a15b61364d91372659ba3b1c426911.pdf

 आवेदन प्रक्रिया

पता- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉरपोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-५६/ए-१७, सेक्टर-६२, नोएडा-२०१३०७ (उत्तर प्रदेश)

फोन नंबर- ०१२०-४१७७८५०

आवेदन शुल्क

चयन की प्रक्रिया

 निष्कर्ष

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की एक शाखा है। फिलहाल इस मंत्रालय के वर्तमान प्रमुख कैबिनेट मंत्री, रवि शंकर प्रसाद है। बीईसीआईएल की स्थापना 24 मार्च,1955 में की गई थी। ये परियोजना परामर्श सेवाएं देता है। बेसिल प्रसारण सेवाओं से संबंधित डिजाइन और निर्माण, मानव संसाधन से संबंधित गतिविधियों जैसे प्रशिक्षण और मानव शक्ति प्रदान करने जैसी सेवाएं प्रदान करता है। बेसिल समय- समय पर कई पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेट कर सकते हैं।