ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। बेसिल ने ये वैकेंसी २० पदों के लिए निकाली हैं। अगर आप भी बेसिल के साथ जुड़ना चाहते हैं और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करना चाहते हैं तो ऐसे में इन पदों के लिए आपको डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। आप अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख- १४ सितंबर २०१८
कुल पदों की संख्या– २०
पद का नाम– डेटा एंट्री ऑपरेटर
योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य है।
- साथ ही आवेदक के पास अंग्रेजी विषय में ३५ शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए।
वेतनमान– १७४९८ रुपए प्रतिमाह
ऑफिशियल वेबसाइट- www.becil.com
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– http://www.becil.com/uploads/vacancy/Chennai24aug18pdf-34a15b61364d91372659ba3b1c426911.pdf
आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद यहां होमपेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर Applications are invited for recruitment/emplacement of following manpower….Government office at Chennai लिंक के नीचे view detail पर क्लिक करें।
- इसके बाद वैकेंसी से संबंधित कंपनी की ओर से जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा।
- यहां दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
- अब एक बार फिर करियर पेज पर वापस जाएं और वेकैंसीज ऑप्शन के नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस फॉर्म का प्रिंटआउट A4 साइज के पेपर पर निकाल लें।
- इसके बाद इस फॉर्म को भरकर इसमें अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो भी चिपकाएं।
- इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
पता- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉरपोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-५६/ए-१७, सेक्टर-६२, नोएडा-२०१३०७ (उत्तर प्रदेश)
फोन नंबर- ०१२०-४१७७८५०
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी- ५०० रुपए
- एससी/एसटी/दिव्यांग- २५० रुपए
- आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रुप में किया जा सकता है।
चयन की प्रक्रिया
- पहले तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
- फिर चयनित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
निष्कर्ष
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की एक शाखा है। फिलहाल इस मंत्रालय के वर्तमान प्रमुख कैबिनेट मंत्री, रवि शंकर प्रसाद है। बीईसीआईएल की स्थापना 24 मार्च,1955 में की गई थी। ये परियोजना परामर्श सेवाएं देता है। बेसिल प्रसारण सेवाओं से संबंधित डिजाइन और निर्माण, मानव संसाधन से संबंधित गतिविधियों जैसे प्रशिक्षण और मानव शक्ति प्रदान करने जैसी सेवाएं प्रदान करता है। बेसिल समय- समय पर कई पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेट कर सकते हैं।