Open Naukri

सौरमंडल के बाहर मिला जब एक नया ग्रह Alpha Centauri Bb

Alpha Centauri Bb को एक गैर-सौरीय ग्रह के तौर पर जाना जाता है। नरतुरंग यानी कि सेंचुरियस तारामंडल में Alpha Centauri यानी कि मित्र तारा एक ऐसा तारा है, जो सबसे ज्यादा चमकता हुआ दिखता है। धरती से दिखने वाले तारों की बात करें तो यह चौथा ऐसा तारा है, जिसमें कि सबसे ज्यादा चमक होती है। Alpha Centauri Bb इसी की परिक्रमा करता है।

इस लेख में आप जानेंगे:

Alpha Centauri B Planet से जुड़े तथ्य

Alpha Centauri के तारों के बारे में

अल्फा सेंचुरी में जो तीन तारे मौजूद हैं, उनके बारे में सबसे पहले आपको जानने लेना चाहिए।

Alpha Centauri A

Alpha Centauri B

Alpha Centauri C

M5Ve अथवा M5VIe श्रेणी का यह तारा है। इसे छोटा मुख्य अनुक्रम तारा भी कहते हैं, जो कि सूर्य से तुलना करने पर बेहद छोटा दिखता है।

Alpha Centauri B Planet पर एक नजर

चलते-चलते

Alpha Centauri Bb नामक गैर-सौरीय ग्रह की खोज के बाद से खगोलशास्त्रियों को इस बात का यकीन हो गया है कि इस तरह के और भी ग्रह इसके आसपास मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में उनकी तरफ से और भी ग्रहों की खोज का काम फिलहाल चल रहा है।