Open Naukri

२५ और २६ मई २०१९ को होगी एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा, जानें कैसे करना है आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में डॉक्टर बनने के लिए तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि एम्स ने एमबीबीएस २०१९ की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमबीबीएस २०१९ के लिए परीक्षा २५ और २६ मई २०१९ को ली जाएगी। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार को पूरे देश भर के एम्स में दाखिला दिया जाता है।  इसके लिए परीक्षा देश भर के विभिन्न एम्स कॉलेजों में ली जाती है। हालांकि एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया साल २०१९ के फरवरी से शुरू होगी। लेकिन चलिए जान लेते हैं कि कैसा होगा इस परीक्षा का पैटर्न और इससे जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- फरवरी २०१९ का पहला हफ्ता

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- मार्च २०१९ का पहला हफ्ता

गलती सुधारने के लिए विंडो रीओपन की तारीख- मार्च २०१९ का पहला हफ्ता

गलती सुधारने की आखिरी तारीख- मार्च २०१९ का दूसरा हफ्ता

एम्स एमबीबीएस के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मई २०१९ का दूसरा हफ्ता

एम्स एमबीबीएस परीक्षा की तारीख- २५ और २६ मई २०१९

एम्स एमबीबीएस 2019 का रिजल्ट- जून २०१९ का तीसरा हफ्ता

पीजी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख- ५ मई २०१९

एम. एससी के लिए परीक्षा की तारीख- २९ जून २०१९

एम. बायोटेक्नोलॉजी के लिए परीक्षा की तारीख- २९ जून २०१९

दोनों परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा- ५ जुलाई २०१९

 

योग्यताएं

जो भी उम्मीदवार एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो आवेदन भरने से पहले ये जरूर देख लें कि वो इसके लिए दी गई जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं या नहीं।

आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

नागरिकता

 

कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी वर्ग- १५०० रुपए

एससी/एसटी वर्ग- १२०० रुपए

 

परीक्षा पैटर्न

फिजिक्स- ६० सवाल

केमेस्ट्री- ६० सवाल

बायोलॉजी- ६० सवाल

जनरल नॉलेज- १० सवाल

एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग- १० सवाल

निष्कर्ष

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का मुख्य सेंटर नई दिल्ली में है, जिसकी स्थापना साल १९५६ में हुई थी। इसके अलावा देश भर के विभिन्न शहरों में इसके छह अन्य कॉलेज एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर और एम्स ऋषिकेश हैं। एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा से जुड़े कुछ अन्य सवालों के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।