Open Naukri

Admissions to AIIMS and JIPMER through NEET 2020: All You Need To Know



MBBS और BDS पाठ्यक्रमों एवं आयुष, पशु चिकित्सा और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को NEET के नाम से जानते हैं। AIIMS और JIPMER के साथ देश के अन्य मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए NEET 2020 को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है। यहां हम आपको NEET 2020 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

NEET 2020 से जुड़ी जरूरी जानकारी

पेन-पेपर पर आधारित मोड में NEET 2020 का आयोजन अगले साल 3 मई को होगा। परिणाम की घोषणा 4 जून, 2020 को होगी। परिणाम आने के बाद सरकारी मेडिकल सीटों के 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के लिए काउंसेलिंग शुरू होगी। साथ ही डीम्ड व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ राज्य की 85 फीसदी सरकारी सीटों एवं राज्य की सभी निजी सीटों के लिए अलग-अलग काउंसेलिंग की शुरुआत हो जायेगी।

NEET 2020 Dates

NEET 2020 AIIMS and JIPMER Registration

NEET 2020 परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड

बीते वर्ष के अनुसार NEET 2020 का आयोजन 154 शहरों में होने की उम्मीद है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फाॅर्म भरते समय सीटों की वरीयता भी भर पाएंगे। सीटों की उपलब्धता के मुताबिक परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाएंगे। NEET 2020 AIIMS and JIPMER के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 से डाउनलोड किये जा सकेंगे, मगर परीक्षा के वक्त साथ में मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना अनिवार्य होगा। जब तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी न हो जाए, एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें।

NEET 2020 ड्रेस कोड

NEET 2020: न ले जाएं ये सामान

NEET 2020: ऐसे करें तैयारी

NEET 2020 परीक्षा पैटर्न

NEET 2020 काउंसेलिंग

चलते-चलते

NEET 2020 में आपकी सफलता पूरी तरह से आपकी तैयारी पर निर्भर करती है। इसलिए अभी से ही आप इसके लिए तैयार हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट https://nta.ac.in/ नियमित रूप से चेक कर सकते हैं।