Open Naukri

9/11 Attacks – जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए विमान और देखते-ही-देखते ध्वस्त हो गए ट्विन टॉवर्स

September 11 को जब हम याद करते हैं तो उस प्रलयंकारी घटना की याद सबसे पहले आती है। इस प्रलय को लाने वाले कोई और नहीं, बल्कि आतंकवादी थे। इन आतंकवादियों ने दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इस तरीके से हमला किया कि पलक झपकते ही लगभग 3000 मासूम लोगों की जानें चली गईं। 11 सितंबर, 2001 को घटी यह घटना आज भी दुनियाभर में लोगों के जेहन में एकदम ताजा है।

इस लेख में आपके लिए है:

Al-Qaeda ने दिया अंजाम

ऐसे लगाएं भयावहता का अंदाजा

September 11 Attack की टाइमलाइन

https://www.opennaukri.com/september-11-attacks-when-america-was-attacked-by-islamic-terrorists/

मलबा हटाते-हटाते लग गए थे 9 महीने

नष्ट होने वाली कलाकृतियां 10 करोड़ की थीं

9/11 Attack से हुआ बड़ा नुकसान

फिर चुप कैसे बैठता अमेरिका?

अंत में

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के लिए September 11 को History में जरूर याद किया जाता है, लेकिन America ने जिस तरीके से इससे सीख लेकर अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया और इसके बाद अमेरिका में एक भी आतंकवादी हमला अपने देश पर नहीं होने दिया, उससे भारत सहित दुनिया के सभी देशों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने की यह सीख भी देता है।