Open Naukri

Jimmy Carter: US के 39 वें President



Jimmy Carter President बनने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में भी सेवा दे चुके थे और जॉर्जिया में सीनेटर के साथ जॉर्जिया के गवर्नर भी रह चुके थे, जिसके अनुभव की वजह से अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में जो कदम उठाए, वे यादगार बन गए। इस लेख में हम आपको जिमी कार्टर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

इस लेख में आप जानेंगे:

Jimmy Carter का प्रारंभिक जीवन

Jimmy Carter का Career

39th US President के तौर पर Jimmy Carter

39th US President के रूप में Jimmy Carter का कार्यकाल

जिम्मी कार्टर के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के दौरान घटने वालीं कुछ प्रमुख घटनाएं निम्नवत हैं:

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Jimmy Carter

Jimmy Carter ने राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल जब पूरा कर लिया तो इसके बाद वे मानवाधिकार से संबंधित अनेक संस्थाओं से जुड़ कर लोगों के कल्याण के लिए काम करते रहे। उन्होंने इसके बाद कई किताबें भी लिखीं।

अंत में

Jimmy Carter President के तौर पर अमेरिका में जितने सक्रिय रहे, राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा और दुनिया में शांति स्थापना के लिए अपने प्रयासों में भी वे उतने ही सक्रिय रहे। यही वजह रही कि जिमी कार्टर को वर्ष 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।