साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 11 से 17 मई 2020

2499
current affairs in Hindi


18 से 31 मई तक भारत में लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान

  • कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से देशभर में लगे लॉकडाउन को अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण की समय सीमा 17 मई को समाप्त हो रही थी।
  • लॉकडाउन 4.0 में मेट्रो और हवाई सेवाओं पर रोक जारी है। राज्यों को जोन तय करने के अधिकार दे दिये गये हैं।

आमने-सामने हुए भारतीय और चीनी सैनिक

  • भारत-चीन सीमा पर उत्तर सिक्किम के नाकु ला और लद्दाख सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों हाल ही में आमने-सामने हो गये।
  • अस्थायी व लघु अवधि के लिए होने के कारण इसे ‘स्टैंड-ऑफ’ नहीं माना गया है।

भारत के स्वर्ण भंडार में हुई बढ़ोतरी

  • देश के स्वर्ण भंडार में RBI की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार में 40.45 टन की बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दर्ज की गई है।
  • RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 612.56 टन था, जो कि बढ़कर वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 653.01 टन हो गया।

COVID-19 परीक्षण के लिए ‘फेलुदा’ नामक तकनीक विकसित

  • COVID-19 महामारी के परीक्षण के लिये ‘पेपर स्ट्रिप टेस्ट’ तकनीक ‘फेलुदा’, जो कि कम लागत वाली है, इसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ (CSIR) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसका नामकरण  बंगाल के मशहूर काल्पनिक जासूसी चरित्र ‘फेलुदा’ के नाम पर किया गया है। वैज्ञानिक नाम इस तकनीकी परीक्षण का ‘Fncas9 Editor Linked Uniform Detection Assay, जो संक्षेप में ‘फेलुदा’ (FELUDA) पढ़ा जाता है।

डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायोलेट सेनेटाइज़र का विकास

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के हैदराबाद की प्रयोगशाला में एक स्‍वचालित अल्‍ट्रावायलेट प्रणाली इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों, करंसी नोटों और कागज़ों को संक्रमण से मुक्‍त करने के लिए विकसित की है। इसे डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायोलेट सेनेटाइज़र (DRUVS) नाम दिया गया है।
  • खास तौर पर आईपैड, मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेक, करेंसी नोट, चालान, पासबुक, लिफाफे, कागज़ आदि को कीटाणुमुक्त करने के उद्देश्य से इस प्रणाली की डिजाइनिंग की गई है। इसका संचालन संपर्कहीन है।

9 मई को मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

  • भारत के महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती गत 9 मई को देशभर में मनाई गई। राजस्थान के कुम्भलगढ़ में 1540 में 9 मई को महाराणा प्रताप का जन्म सिसोदिया राजवंश में हुआ था।
  • राणा प्रताप ने अपने पिता उदयसिंह की मौत के बाद 1576 में 1 मार्च को मेवाड़ पर शासन करना शुरू किया था। उदयपुर को महाराणा प्रताप में अपने राज्य की राजधानी बनाई थी।

11 मई को मना राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

  • National Technology Day हर वर्ष 11 मई को देशभर में मनाया जाता है। भारतीय वैज्ञानिकों व इंजीनियरों ने जो वैज्ञानिक एवं तकनीकी उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें याद करना इस दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है।
  • भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में।11 मई, 1998 को अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया था। स्वदेशी वायुयान हंसा-III के तौर पर भी इस दिवस को याद किया जाता है।

नहीं रहे इतिहासकार हरि शंकर वासुदेवन

  • COVID-19 ने प्रख्यात इतिहासकार हरि शंकर वासुदेवन की भी 63 वर्ष की आयु में जान ले ली है। रूस व मध्य एशिया के अग्रणी इतिहासकारों में से वासुदेवन को एक माना जाता है।
  • वासुदेवन की भारत-रूस संबंधों के विशेषज्ञ के तौर भी पहचान रही है।

‘भरोसा’ हेल्पलाइन’ का आगाज

  • COVID-19 संकट के वक्त छात्र समुदाय की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय के ‘भरोसा’ नामक एक हेल्पलाइन नंबर 08046801010 की शुरुआत एक आभासी मंच के जरिये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा हाल ही में की गई है।
  • कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान मानसिक और मनोवैज्ञानिक सहायता ओडिशा के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को उपलब्ध कराना इस हेल्पलाइन का लक्ष्य है।

‘चैंपियंस’ पोर्टल की शुरुआत

  • राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर MSME क्षेत्र को समर्थ बनाने, प्रशासनिक बाधाओं को दूर करने एवं जरूरी गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से एक विशेष पहल के रूप में ‘चैंपियंस’ पोर्टल की शुरुआत की गई है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस, टेलीफोन और इंटरनेट जैसी सूचना व संचार तकनीकों से दरअसल इस नियंत्रण कक्ष-सह-प्रबंधन सूचना प्रणाली को सक्षम बनाया गया है।

12 मई को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

  • आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में दुनियाभर में12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
  • ‘Nursing the World to Health’ अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2020 की थीम निर्धारित की गई है।

WTO के महानिदेशक रॉबर्टो एज़ेवेडो के इस्तीफे का ऐलान

  • बीच विश्‍व व्‍यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्टो एज़ेवेडो ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही बीते दिनों अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
  • रॉबर्टो एज़ेवेडो ने कहा है कि आगामी 31 अगस्त को वे अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। रॉबर्टो एज़ेवेडो का फरवरी 2017 में दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ था, जिसकी अवधि सितंबर, 2021 तक थी।

‘इवेंटबोट’ मैलवेयर को लेकर चेतावनी जारी

  • ‘इवेंटबोट’ (EventBot) नामक एक मैलवेयर, जो देश में तीव्रता से फैल रहा है, इसे लेकर भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से चेतावनी जारी की गई है।
  • चेतावनी में बताया गया है कि लोगों की बैंकिंग से संबंधित जानकारियां चुराने के उद्देश्य से यह वायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है।

1 COMMENT

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.