Open Naukri

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020



अब RTGS की सुविधा 24*7 घंटे उपलब्ध रहेगी

• 14 दिसंबर 2020 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्‍टम (RTGS) को सप्ताह भर 24*7 घंटे किये जाने की घोषणा की है। अब ग्राहक कभी भी और किसी भी समय आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

• आरटीजीएस(RTGS) की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी। तब केवल चार बैंक ही इससे भुगतान की सुविधा देते थे। वर्तमान में आरटीजीएस से रोजाना 6.35 लाख लेनदेन होते हैं।

• आरटीजीएस बड़ी राशि के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में काम आने वाली प्रणाली है. जबकि एनईएफटी से दो लाख रुपये तक का ही ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता है।

• ज्ञात हो RBI ने साल 2019 में एनईएफटी और आरटीजीएस पर कोई अतिरिक्त चार्ज लगाना बंद कर दिया है। आरटीजीएस(RTGS) में अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

बीएसएनएल ने लांच की सैटेलाइट आधारित IOT सेवा

• भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सैटेलाइट आधारित IOT सेवा लांच की है , जिससे अब भारतीय सामुद्रिक क्षेत्र में भी बिना किसी बाधा के बीएसएनएल की संचार सेवाओं का संचार संभव हो पायेगा।

• यह दुनिया की पहली उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क सेवा है। बीएसएनएल ने अमेरिका की स्काइलो के साथ साझेदारी के फलस्वरूप इस सेवा की शुरुआत की है।

• सैटेलाइट आधारित इस IOT उपकरण की कीमत 10000 रूपये रखी गयी है। इसे देश भर में कहीं भी ले जाया जा सकेगा तथा इससे स्मार्टफोन को कनेक्ट करके किसी से भी संपर्क किया जा सकता है।

भारत सरकार ने जारी किये कोरोना टीकाकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश

• भारत सरकार ने कोविड – वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) डिजिटल प्रणाली आधारित कोरोना टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

• पहले चरण में यह वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगाया जाएगा।

• दूसरे चरण में ऐसे लोगों द्वारा किया जाएगा जो 50 वर्ष से कम उम्र के हैं और उन्हें एक से अधिक रोग हैं। अंत में, टीका उपलब्धता और रोग महामारी विज्ञान के आधार पर देश की शेष जनसंख्या के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।

Also, Read:- Weekly Current Affairs Quiz – 14 to 20 December 2020

विजय दिवस -16 दिसंबर

• 16 दिसंबर को सम्पूर्ण भारत देश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान (1971) पर विजय प्राप्त की थी।

• 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों से आत्मसमर्पण कराया था। इस वर्ष इस विजय को 50 साल पुरे हो गए हैं। इसी विजय के फलस्वरूप बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

• 03 दिसंबर 1971 को भारत ने इस युद्ध में प्रतिभाग किया था और महज 13 दिनों के भीतर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत ने पाकिस्तान की लगभग 15 हज़ार किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया था।

ओला का तमिलनाडु सरकार के साथ ई-स्कूटर फैक्ट्री हेतु करार

• टैक्सी सेवा प्रदाता एप्प आधारित कंपनी ओला का तमिलनाडु सरकार के साथ ई-स्कूटर निर्माण हेतु कारखाना लगाने के लिए करार हुआ है। इससे लगभग 10,000 लोगो के लिए रोजगार पैदा होने के अवसर हैं।

• यह दुनिया का सबसे बड़ा ई-स्कूटर विनिर्माण कारखाना होगा, इसमें प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख ई-स्कूटर यूनिट तैयार की जाएगी। भारत में बने ई-स्कूटर को यूरोप, एशिया, लैटिन अमरीका सहित अन्य देशो को निर्यात किया जायेगा।

• ओला अपनी ई-स्कूटरों की पहली श्रृंखला को आगामी महीनों में पेश करने की तैयारी कर रही है इसका यह कारखाना एक साल में परिचालन में आ जाएगा.।

दिल्ली में HSRP नंबर प्लेट सभी वाहनों में अनिवार्य

• दिल्ली के परिवहन विभाग ने राज्य के सभी वाहन मालिकों को अपने वाहनों में HSRP लगाने के निर्देश दिया है। HSRP एक ‘उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट’ नंबर प्लेट होती है। जिससे वाहनों के चोरी होने जैसी घटना को ट्रेस किया जाना आसान होगा।

• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 1 अप्रैल, 2019 से पहले देश में बेचे गये सभी वाहनों को HSRP और रंग-कोडित स्टिकर हासिल करना होगा।

• HSRP एक बार में चिपकाये जाने योग्य प्लेट है , जिसे अधिकृत डीलर द्वारा ही लगाया जा सकेगा , इसके लिए वहां स्वामी को अपना वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर अधिकृत डीलर को उपलब्ध करनी होगी।

चुनाव आयोग की तैयारी अब डिजिटल होगा वोट आईडी कार्ड

• भारतीय चुनाव आयोग जल्द ही फोटो पहचान पत्र यानि वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल बनाने की तैयारी कर रहा है। यदि ऐसा होता है तो जनता आधार कार्ड के समान ही वोटर आईडी कार्ड को भी डिजिटल रूप में प्रयोग कर सकेगी।

• डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इस पर वोटर का चेहरा ज्यादा स्पष्ट दिखाई देगा और उसकी पहचान करना आसान होगा।

• अभी तक भारतीय चुनाव आयोग की मतदाताओं को एक फिजिकल मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराता है। इसे सबसे पहली बार साल 1993 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने लागू कराया था।

1965 से बंद भारत- बांग्लादेश रेल लिंक चिल्हटी-हल्दीबाड़ी फिर हुआ शुरू

• 17 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने वर्चुअल माध्यम से भारत-बांग्लादेश के मध्य 55 साल से बंद पड़े रेल लिंक को फिर से बहाल किया है।

• चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक, साल 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध से बंद पड़ा हुआ था। इस लिंक के खुल जाने से कोलकाता से जलपाईगुड़ी के मध्य यात्रा में 5 घंटे की कमी आएगी।

• भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस के नाम से रेल सेवा पहले से ही चालू है जो कोलकाता से ढाका तक जाती है। इसके अलावा बंधन एक्सप्रेस के नाम से एक अन्य रेल सेवा कोलकाता से खुलना को जोड़ती है।

अमेरिका की स्पेस फोर्स अब गार्जियंस के नाम से जानी जाएगी

• अमेरिका ने लगभग दो साल पहले 2018 मे स्‍पेस फोर्स नाम से अंतरिक्ष में तैनात अपने उपग्रहों की सुरक्षा के लिए एक फ़ोर्स का गठन किया था। जिसका नाम अब बदलकर गार्जियंस कर दिया गया है।

• स्पेस फ़ोर्स के जवान वास्तविक अंतरिक्ष में तैनात न होकर, स्पेस में कार्य कर रहे उपकरणों की सुरक्षा भूमि पर रहते हुए ही करते हैं। अमेरिका ने स्‍पेस फोर्स के 20 जवानों की टुकड़ी को कतर के उैदद एयरबेस में तैनाती दी थी।

• अमेरिका के अतिरिक्त चीन और रूस ऐसे देश हैं जिसके पास स्पेस फोर्स है। चीन ने 2015 में एक स्ट्रैटजिक सपॉर्ट फोर्स तैयार की थी, जो उसे स्पेस, सायबर और इलेक्ट्रोनिक से जुड़े युद्ध मिशन में मदद करती है।

चलते चलते

• हाल ही में ओलम्पिक संघ ने किस देश को ओलम्पिक खेलो से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?- रूस .

• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 18 दिसंबर.

• 14 दिसंबर 2020 को भारतीय नौसेना ने किस युद्धपोत का जलावतरण किया है?- ‘हिमगिरि’

• गोवा मुक्ति दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?-19 दिसंबर.

• पाकिस्तान के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?- मोहम्मद आमिर.

• 26 जनवरी 20121 को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में किस देश के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे? – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन .

• हिमालय के ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र (स्पीति, हिमाचल प्रदेश) में पहली बार किस हिमालयन जीव को देखा गया है ? -हिमालयन सीरो.

• 14 दिसंबर, 2020 को किस प्रख्यात एयरोस्पेस,पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक का निधन हो गया है ?-रोडम नरसिम्हा.

• डाक विभाग (DoP) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कौन सा डिजिटल भुगतान एप लांच किया है?-‘डाकपे’