साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021

[simplicity-save-for-later]
1527
current affairs in Hindi

उभरते सितारेवैकल्पिक निवेश कोष

  • 21 अगस्त 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लखनऊ में उभरते सितारे वैकल्पिक निवेश कोष’ योजना को लॉन्च किया है। इस योजना से छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) को ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) से मदद पहुंचायी जाएगी।
  • इस फण्ड के लिए फार्मा, ऑटो पुर्जे, इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, कृषि और सॉफ्टवेयर आदि क्षेत्रों से जुड़ी ऐसी इकाइयों का चयन किया गया है जिनका सालाना टर्नओवर 500 करोड़ से कम है।
  • उभरते सितारे कार्यक्रम के तहत ऐसी भविष्य की चैंपियन 100 कंपनियों की सूची बनायी गयी है जिनके अंदर वैश्विक मांगों के अनुरूप उत्पादन करने की संभावनाएं हैं।
  • उभरते सितारे’ वैकल्पिक निवेश कोष को इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया है। इन दोनों ने इसमें  40-40 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बेंगलुरु मेट्रो विस्तार हेतु ADB की मंजूरी

  • 23 अगस्त, 2021 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत सरकार को बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तारीकरण के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है।
  • इस ऋण की सहायता से बेंगलुरु मेट्रो में 56 किलोमीटर का विस्तार किया जायेगा। इस परियोजना से शहर में सुरक्षित यात्रा, प्रदूषण मुक्त यात्रा, सस्ती तथा भीड़-भाड़ मुक्त परिवेश को बढ़ावा मिलेगा।
  • बेंगलुरु मेट्रो को नम्मो मेट्रो के नाम से भी जाना जाता है। यह Rapid transit प्रणाली पर आधारित है इसके प्रथम चरण की शुरुआत 20 अक्टूबर 2011 को हुई थी।
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 एशिया महाद्वीपीय देशों में विकास को बढ़ावा देने हेतु की गयी थी।
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस मे है तथा इसके सदस्य देशों की संख्या 68 है।

वाटर प्लसटैग क्या है?

  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण” किया जाता है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतगर्त ऐसे शहरों का चयन किया जाता है, जो घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, नालों, सीवरों आदि से निकलने वाले गंदे पानी का भली-भांति रासायनिक उपचार करने के बाद ही पर्यावरण में छोड़ते हैं।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अनुसार, देशभर से 84 शहरों ने वाटर प्लस की चयन प्रक्रिया में आवेदन किया था, लेकिन 33 शहर इसके मापदंडों पर सही पाए गए।
  • इंदौर देश का पहला शहर है जिसे ‘वाटर प्लस’ टैग प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त 9 अन्य शहरों को भी ‘वाटर प्लस’ टैग प्रदान किया गया है।
  • इस सूची में आंध्रा प्रदेश के सर्वाधिक 3 शहर विजयवाड़ा, तिरुपति तथा ग्रेटर विशाखापत्तनम अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस –29 अगस्त

  • देश मे प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया जाता है। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद की जयंती (जन्मदिवस) होती है।
  • खेल दिवस का उद्देश्य मानव जीवन में खेलों की आवश्यकताओं को उजागर करना एवं खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना रहता है।
  • मेजर ध्यानचंद ने पराधीन भारत मे हॉकी खेलते हुए ओलम्पिक मे तीन बार भारत को गोल्ड पदक दिलाया था। ध्यानचंद के जादुई खेल ने भारत सहित दुनिया के सभी देशों को अपना दीवाना बना दिया था।
  • मेजर ध्यानचंद के खेल प्रेम और उपलब्धियों को सम्मान देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने का फैसला लिया है।
  • इस वर्ष टोक्यो ओलम्पिक मे भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 7 मेडल देश के नाम किये हैं। उनके इस प्रदर्शन ने निश्चित ही खेल दिवस की महत्वता को और अधिक बड़ा दिया है।

सुजलम अभियानक्या है?

  • 25 अगस्त 2021 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने गांवों को खुले मे शौच से मुक्ति हेतु सुजलम (SUJALAM) अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान अवशिष्ट जल प्रबंधन एवं सोक-पिट निर्माण,  रेट्रोफिटिंग आदि पर कार्य करेगा।
  • “सुजलम अभियान”, आज़ादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है। इस अभियान की प्रारंभिक समय-सीमा 100 दिन है।
  • “सुजलम अभियान” के तहत दस लाख सोख के गड्ढों का निर्माण किया जाएगा तथा अधिक-से-अधिक गाँवों को ओडीएफ प्लस गाँवों में परिवर्तित करने का प्रयास किया जाएगा।
  • ODF से तात्पर्य ऐसे गांवों से है जो खुले में शौच मुक्त होते हैं। साथ ही इस अभियान के द्वारा गाँवों में ग्रेवाटर प्रबंधन भी किया जायेगा।

बी इंटरनेट ऑसमकार्यक्रम

  • प्रसिद्ध आईटी कपंनी गूगल ने भारतीय बुक डिपो अमर चित्र कथा” के साथ मिलकर बच्चो के लिए एक ‘बी इंटरनेट ऑसम’ नाम का कार्यक्रम शुरू किया है।
  • ‘बी इंटरनेट ऑसम” का उद्देश्य इंटरनेट के माध्यम से बच्चो के अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करना है। इंटरनेट के उपयोग को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना है तथा कंपनी और उपयोगकर्ता के मध्य विश्वास की बुनियाद को मजबूत करना है।
  • अमर चित्र कथा का प्रकाशन साल 1967 से लगातार हो रहा है। यह पुस्तक बच्चो को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान और नैतिक मूल्यों की सीख़ भी प्रदान करती है।
  • अमर चित्र कथा की कहानियां ऐतिहासिक, पौराणिक, महान हस्तियों की जीवनियां, किवदंतियां, लोक कथाओं आदि पर आधारित होती हैं। अमर चित्र कथा का 20 भारतीय एवं 10 विदेशी भाषाओं मे भी अनुवाद हो चुका है। अब अमर चित्र कथा की वेबसाइट भी आ गयी है।

क्यूबा ने क्रिप्टोकरेंसी को दी मान्यता

  • हाल ही मे, क्यूबा की सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने का फैसला किया है। क्यूबा ऐसा करने वाला दूसरा देश है इससे पहले एल सल्वाडोर क्रिप्टो करेंसी को मान्यता दे चुका है।
  • क्यूबा इस समय अमेरिका के सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की मार झेल रहा है। वहां के नागरिक इस समय डॉलर, वीजा, मास्टर कार्ड आदि का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से क्यूबा मे क्रिप्टोकरेंसी का चलन बढ़ने लग गया है।
  • क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसका मूल्य तो होता है लेकिन इसे न तो देखा जा सकता न छूआ जा सकता है. यह सिर्फ डिजिटल रूप में होता है जिससे ऑनलाइन ही लेन-देन किया जा सकता है।
  • क्यूबा कैरिबियन सागर मे स्थित एक द्वीपीय देश है , जिसकी खोज साल 1492 मे कोलम्बस ने की थी। इसकी राजधानी हवाना है तथा यहाँ की जनसँख्या 11 लाख के आसपास है।

ऑपरेशन देवी शक्ति

  • भारत द्वारा अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालकर भारत लाने का कार्य जोरो-शोरों से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इस मिशन का नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ दिया गया है।
  • विदेश मंत्री जयशंकर के अनुसार अभी तक ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के जरिये 800 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। इस मिशन के तहत गुरु ग्रन्थ साहब की तीन प्रतियां भी भारत लायी गयी हैं।
  • अफगानिस्तान मे अब पूरी तरह से तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है। वहां के हालत दिन पर दिन बत्तर होते जा रहें हैं , अभी कुछ दिन पूर्व ही काबुल आत्मघाती हमले मे 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी हैं।

 उत्तराखण्ड ने बनाया पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर

  • उत्तराखण्ड ने इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • उत्तराखण्ड राज्य के राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पवनदीप को आगामी चुनावों के लिए चुनाव आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • पवनदीप राजन उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के रहने वाले हैं, टीवी पर पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल के विजेता बनने पर राज्य के मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत एवं सम्मान ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी देकर किया है।
  • पवनदीप राजन बचपन से ही संगीत गायन और वादन दोनों मे निपुण रहे हैं। इससे पहले पवनदीप दि वॉइस’ नाम के संगीत शो को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस- 26 अगस्त, सर्वप्रथम साल 2004 मे अमेरिका द्वारा इस दिवस को मनाया गया था।
  • दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस –23 अगस्त, यूनेस्को द्वारा इस दिवस की शुरुआत साल 1998 मे की गयी थी।

नॉलेज बूस्टर

  • हाल ही में, किस राज्य के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है?- महाराष्ट्र
  • किस कंपनी द्वारा भारत में “लघु व्यवसाय ऋण पहल” (स्मॉल बिजनेस लोन्स इनिशिएटिव) की शुरुआत की गयी है?- फेसबुक
  • हाल ही मे, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किस विमान की उड़ान पर लगी रोक को हटा दिया है?- बोईंग 737 मैक्स
  • हाल ही मे, अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट मे हुए आत्मघाती विस्फोटों की जिम्मेदारी किस आतंकी संगठन ने ली है?- ISIS-खुरासान
  • भारत-इंग्लैंड की नौ सेनाओं के द्वारा आयोजित युद्धभ्यास को किस नाम से जाना जाता है?- कोंकण युद्धाभ्यास
  • हाल ही मे, पाकिस्तान ने किस स्वदेशी निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया है?- फतह-1
  • भारत-कज़ाखस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास को किस नाम से जाना जाता है?- काजिंद
  • दुनिया का सबसे ऊँचा ऑब्ज़र्वेशन व्हील किस देश मे स्थित है और उसका नाम क्या है?- आइन दुबई, UAE
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक किसे बनाया गया है?- पंकज कुमार सिंह
  • The Economist Intelligence Unit द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का कौन सा शहर सबसे ज्यादा सुरक्षित है?- कोपनहेगन, डेनमार्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.